Anushka Sharma Birthday: शाहरुख नहीं संजय दत्त की मूवी में पहली बार नजर आई थीं अनुष्का, जाने क्या है पूरी सच्चाई?

Anushka Sharma Birthday: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी चुलबुले अंदाज के लिए भी काफी जानी जाती हैं. आज यानी 1 मई को अनुष्का शर्मा अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपनी फिल्मों से सभी का दिल जीता है लेकिन क्या आपको पता है कि वह सबसे पहली बार रब ने बना दी जोड़ी में नहीं बल्कि संजय दत्त की मूवी में नजर आई थी.
संजय दत्त की इस फिल्म में आई थी पहली बार नजर

सभी लोगों को लगता है कि अनुष्का शर्मा सबसे पहली बार शाहरुख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में नजर आई थी लेकिन यह गलत है एक्ट्रेस सबसे पहले ना भाई मैं नजर आई थीं. यह फिल्म साल 2006 में आई थी. और आप इस फोटो में देख सकते हैं कि एक शॉट में संजय दत्त के पीछे अनुष्का शर्मा का पोस्टर नजर आ रहा है. दरअसल उस समय अनुष्का शर्मा बॉलीवुड में एक मॉडल के रूप में एक्टिव रहती थीं. अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद इस तस्वीर के बारे में पता चला था.
यह फिल्म हुई थी जबरदस्त फ्लॉप

हर एक्टर और एक्ट्रेस कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव आता रहता है और अनुष्का शर्मा की भी जिंदगी में आया था जब उनकी फिल्म बॉम्बे वेलवेट बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुंबई वेलवेट उनकी पहली फिल्म थी जो फ्लॉप हुई थी इससे पहले उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं गई थी. उन्होंने बताया कि बॉम्बे वेलवेट फ्लॉप होने के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे कि वह शोक में चली गई हों.
अनुष्का ने इस फिल्म के लिए दिया था पहला ऑडिशन

अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड डेब्यु बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ रब ने बना दी जोड़ी से किया हालांकि संभावना यह थी कि वह आमिर खान के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करतीं लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. रब ने बना दी जोड़ी से पहले अनुष्का शर्मा ने राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 ईडियट्स के लिए ऑडिशन दिया था. इसका खुलासा खुद अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में किया था. हालांकि यह रोल बाद में करीना कपूर ने निभाया था.