Arijit Singh Injured: लाइव शो के दौरान घायल हुए सिंगर अरिजीत सिंह, महिला ने हाथ पकड़ कर की बदसलूकी

Arijit Singh Injured: सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की आवाज के सभी लोग दीवाने और अपने गानों से उन्होंने हमेशा ही लोगों का दिल जीता है लेकिन रविवार को सिंगर ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लाइव परफॉर्मेंस दी थी जिसे देखने के लिए सिंगर के फैंस बड़ी तादाद में वहां पहुंचे थे. इसी दौरान एक फैन ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें खींच लिया जिसकी वजह से वह घायल हो गए. इस हादसे के बाद कौन सा रोक दिया गया, इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अरिजीत सिंह ने बदसलूकी करने वाले फैन से की बातचीत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें अरिजीत सिंह (Arijit Singh) नजर आ रहे हैं और वह अपने फैन से कह रहे हैं कि 'यहां पर सभी लोग इंजॉय करने के लिए आए हैं और तुम मुझे खींच रहे हो' उन्होंने कहा कि आप 'यहां मजे करने आए हो और अगर मैं परफॉर्म ही नहीं कर पाऊंगा तो आप मजे कैसे करोगे' उन्होंने आगे कहा कि 'तुम मुझे खींच रहे हो.. अब मेरे हाथ कांप रहे हैं, क्या मैं यहां से चला जाऊं?'.
सोशल मीडिया पर अरिजीत के फैंस हुए परेशान
सोशल मीडिया पर जैसे ही घटना का वीडियो वायरल हुआ लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा कि 'कृपया एक आर्टिस्ट की डिसरिस्पेक्ट ना करें' एक यूजर ने लिखा कि 'अगर कोई सिंगर 4 घंटे जुनून के साथ परफॉर्म कर रहा है तो कृपया उसके साथ ऐसी हरकत ना करें' तो वहीं एक यूजर ने यह लिखा कि 'ऐसे लोगों की बिल्कुल सराहना नहीं करनी चाहिए'.