Arvind Kumar Death: लापतागंज फेम एक्टर अरविंद कुमार ने दुनिया को कहा अलविदा, हार्ट अटैक बना मौत का कारण

Arvind Kumar Death: टीवी का फेमस शो लापतागंज (Lapataganj) में 'चौरसिया' का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद कुमार (Arvind Kumar) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. एक्टर जब शूटिंग के लिए जा रहे थे तो उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद तुरंत ही उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. शो में उनके को एक्टर रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) ने एक्टर के निधन की सूचना दी और उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर फाइनेंशियल कंडीशन की वजह से थोड़ा परेशान चल रहे थे.
फाइनेंसियल तनाव से जूझ रहे थे अरविंद
अरविंद के को एक्टर रोहिताश्व गौड़ ने इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में कहा कि '2 दिन पहले अरविंद कुमार (Arvind Kumar) का निधन हो गया और यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. सीरियल लापतागंज खत्म होने के बाद भी हम बात करते थे'. उन्होंने आगे बताया कि एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और वह पैसों की वजह से काफी तनाव में रहते थे. उन्होंने बताया कि 'अरविंद गांव में रहते थे और वह अपने परिवार से बात नहीं कर पाते थे. सीरियल खत्म होने के बाद भी हम दोनों एक दूसरे से कनेक्टेड थे'.
परिवार की मदद करेंगे रोहिताश्व
बातचीत में आगे रोहिताश्व ने कहा कि उन्हें अरविंद कुमार की पत्नी का नंबर मिल गया है और वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक्टर की पत्नी और बच्चों की फाइनेंशियल हेल्प करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 'अरविंद का परिवार गांव में रहता है इसलिए मैंने अभी उनसे बात नहीं की है ना मैं उनसे कभी मिला हूं'. आपको बता दें कि एक्टर अरविंद कुमार कई सारे टीवी सीरियल में दिखाई दे चुके हैं जिसमें 'क्राइम पेट्रोल' और 'सावधान इंडिया' जैसे सीरियल भी शामिल हैं.