नहीं रहे रामायण में 'रावण' का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी, हार्ट अटैक से हुआ निधन
कलाकारों की दुनिया बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है. रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) में 'रावण' (Ravan) का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का मंगलवार रात को निधन हो गया है. इस बात की जानकारी मिलते हुए फिल्म जगत से लेकर हर तरफ शोक की तहर दौड़ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार 83 वर्षीय अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार (05 अक्टूबर) की रात को हार्टअटैक से निधन हो गया है. इस रात उन्होंने आखिरी सांस ली. जानकारी ये भी है कि अरविंद बीते लंबे वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्ति चल रहे थे. साथ ही वह पिछले कुछ वक्त से चल भी नहीं पा रहे थे. जिसके कारण वह काफी परेशान थे.
वहीं रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने ट्वीट कर उन्हें श्रदांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट कर लिखा है कि 'बहुत दुख समाचार है की हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई (रामायण के रावण) अब हमारे बीच नहीं रहे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे'.
आपको बता दें कि अरविंद त्रिवेदी ने रामायण में रावण किरदार निभाकर तो जनता का दिल जीता ही था. इसके अलावा भी वह कई गुजराती फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी से अपने लिए बड़ा मुकाम हासिल किया था. गुजराती सिनेमा में उन्होंने लगभग 40 साल तक योगदान दिया है. वहीं टीवी शो विक्रम और बेताल के लिए भी उन्हें जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक अरविंद ने हिंदी और गुजराती फिल्मों को मिलाकर अब तक करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके थे.
Facebook, WhatsApp और Instagram डाउन होने के बाद Mark Zuckerberg को हुआ भारी नुकसान
ये भी पढ़ें: दूसरे ही दिन दो गुटों में बटा BB जंगल, Jay और Pratik के बीच हुआ भयंकर दंगल