Aryan Khan Case: 25 करोड़ वसूलने की 'साजिश'! समीर वानखेड़े के खिलाफ CBI का बड़ा खुलासा
Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान ड्रग केस मामले में NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. समीर वानखेडे 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो' के पूर्व डायरेक्टर है और आर्यन खान ड्रग केस मामले में उनके खिलाफ सीबीआई ने एफ आई आर दर्ज की है. इस FIR में समीर वानखेडे पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ना फसाने के बदले में 25 करोड़ रुपए मांगे थे. समीर ने रकम के बदले भरोसा दिलाया था कि आर्यन खान का नाम ड्रग केस मामले में नहीं आएगा.
मुश्किलों में पड़े समीर वानखेडे
सीबीआई द्वारा FIR की कॉपी के अनुसार समीर वानखेडे के लिए गोस्वामी ने पूरी डील की थी. गोस्वामी ने 18 करोड़ की डील पक्की कर ली थी. गोस्वामी ने पेशगी के तौर पर 50 लाख रुपए भी लिए थे. समीर वानखेडे के खिलाफ जो FIR दर्ज हुई है उसके अनुसार जांच में समीर वानखेडे ने अपनी विदेश यात्रा के बारे में भी सच सच नहीं बताया. उन्होंने अपनी महंगी घड़ी और कपड़ों के बारे में भी गलत जानकारी दी. एफ आई आर में समीर वानखेडे के पास आय से अधिक संपत्ति की बात भी कही गई है.
सीबीआई छापे में पकड़े गए थे वानखेडे
सीबीआई ने 12 मई को समीर वानखेडे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घर पर छापेमारी की थी. सीबीआई ने उनके मुंबई स्थित घर पर 13 घंटे से ज्यादा पूछताछ और तलाश की थी. इतना ही नहीं सीबीआई ने उनके पिता, सास-ससुर और बहन के घर जाकर भी पूछताछ की थी.