Aryan Khan को मिल रहा बॉलीवुड सपोर्ट, Hritik Roshan ने कहा 'Love You man'!

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड किंग खान के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) सुर्खियों में हैं। मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ में चल रही एक रेव पार्टी के दौरान उन्हें NCB द्वारा गिरफ्तार किया गया था। आम नागरिक के तौर पर क्रूज़ में घुसे NCB ऑफिसर्स ने इस रेव पार्टी पर छापा मारा था, जिस दौरान आर्यन खान समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया गया था। अब तक आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती ही नज़र आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एन.सी.बी की पूछताछ में आर्यन ने ड्रग्स के सेवन के लिए मना किया था। लेकिन टेस्ट रिपोर्ट्स आने के बाद उन्होनें ये कूबुल किया कि वो 4 साल से शौक के तौर पर ड्रग्स का सेवन करतें हैं। आपको बता दें कि आर्यन पर ड्रग्स के सेवन के साथ-साथ ड्रग्स बेचने के भी आरोप हैं।
कोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शाहरुख और उनके परिवार के लिए यह वक्त बेहद ही मुश्किलों से भरा हैं। लेकिन ऐसे में उन्हें बॉलीवुड की कईं अन्य हस्तियों का सहारा मिल रहा है। जी हां बहुत से बॉलीवुड स्टार्स ने आर्यन को सपोर्ट किया है और उन्हें इस वक्त में हिम्मत से लड़ने की सलाह भी दी है। तो चलिए आप सभी को बतातें हैं बारी-बारी उन एक्टर्स के बारे में।।
सुनील शेट्टी

जब एक जगह रेड पड़ती है को बहुत सारे लोगों को पकड़ा जाता है। और हम सोचते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्ल लिया या इस बच्चे ने ये किया। प्रोसेस चालू है उस बच्चे को सांस लेने दें और असल रिपोर्ट्स को सामने आनें दें।
पूजा भट्ट
बॉलीवुड एक्टर्स पूजा भट्ट ने भी ट्वीट कर शाहरुख खान को कहा है कि इस मुश्किल समय में मैं आपके साथ हूं हालांकि आपको इसकी ज़रुरत नहीं लेकिन फिर भी मुझे है। यह वक्त भी गुज़र जाएगा।
सुचित्रा
एक्ट्रेस सुचित्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि किसी के बच्चे को तकलीफ में देखना बहुत दुखदाई हो ता है। कैसे मनोरंजन जगत के लोगों की ज़िंदगी दूसरों के लिए मनोरंजन का ज़रिया बन जाती है। जो भी लोग बॉलीवुड पर निशाना साध रहे हैं वो ध्यान रखें कि क्यूं सारी रेड फिल्म स्टार्स पर ही होते हैं। और कईं रेड के दौरान न कुछ मिला और न ही साबित हुआ।
हंसल मेहता
प्रड्यूसर हंसल मेहता ने भी ट्वीट कर कहा कि- माता पिता का अपने बच्चे को मुसीबत में देखना और उस मुसीबत से झुझना बहुत ही दर्दनाक है। यह उस वक्त और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है जब लोग कानून से पहले ही निर्णय लेने लगते हैं। और यह बात दोनों के लिए अपमान जनक है। मैं आपको साथ हू शाहरुख खान।
रितिक रौशम

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रौशम शाहरुख के काफी करीब यहां तक कि उनकी वाइफ गौरी खान की काफी अच्छी दोस्त भी हैं।। रितिक ने अपने इंस्ट्राग्राम पर आर्यन का फोटो शेयर करते हुए कहा-
''मेरे प्रिय आर्यन, जीवन एक अनोखा सफर है. यह शानदार है क्योंकि ये अनिश्चितताओं से भरा हुआ है. यह इसलिए भी शानदार है क्योंकि यह आपको अचानक से झटके देता है, लेकिन याद रखो कि भगवान दयालु हैं. वह केवल मजबूत लोगों को ही परेशानियां और चुनौतियां देता हैं. तुम जानते हो कि भगवान ने तुम्हें इसके लिए सिर्फ इसलिए चुना ताकि तुम ये दबाव झेलना सीख सको." आखिर में रितिक आर्यन love you भी लिखतें हैं।
कंगना
कंगना अपने बेबाक बोल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहतीं हैं वहीं इस बार उन्होनें आर्यन खान के मामले पर भी टिप्पणी की हैं। जीं उन्होनें रितिक रोशन के इस पोस्ट पर भी खुलकर लिखा है, 'अब सभी माफिया पप्पू आर्यन खान के सपोर्ट में उतर रहे हैं. हम गलतियां करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम उसे शान से बताएं मुझे उम्मीद है कि इस वाक्य से आर्यन को एक दिशा मिलेगी. साथ ही उन्हें अपनी करनी का भी अहसास होगा. जो एक्शन्स उनके खिलाफ लिए जाएंगे, उनसे वह कुछ सीखेंगे उम्मीद करती हूं कि वह इससे जब भी बाहर निकलें तो एक बेहतर इंसान बनकर निकलें।

वह आर्यन को लेकर कहतीं हैं कि 'अच्छी बात तब होती है, जब आप उस व्यक्ति के बारे में कोई गॉसिप नहीं करते हैं, क्योंकि वह पहले से ही खराब महसूस कर रहे होते हैं. इससे भी बुरी स्थिति तब पैदा होती है, जब आप किसी को गुनहगार बताते हैं, बावजूद इसके की उनका गुनाह अभी साबित नहीं हुआ है.' फिलहाल तो सभी की नज़र इस मामले पर अड़ी है। देखते हैं कि आगे यह मामला क्या रुख लेगा।
ये भी पढ़ें: Aryan Khan के समर्थन में उतरे ये नेता और अभिनेता, कहा-’23 साल के लड़के को इतना ट्रोल करने की जरूरत नहीं’