Ashish Vidyarthi Video: अपनी पहली पत्नी पीलू से तलाक के ऊपर खुलकर बोले आशीष, कहा 'यह हम दोनों की मर्जी…

Ashish Vidyarthi Video: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarth) इस समय सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. बता दे कि एक्टर ने 60 साल की उम्र में कोलकाता की एक बड़ी बिजनेसवुमन रूपाली बरुआ (Rupali Barua) से दूसरी शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह वायरल हुई.वहीं एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दिया है जिसमें उन्होंने अपनी पहली पत्नी पीलू विद्यार्थी (Piloo Vidyarthi) से तलाक की बात बताई है और तलाक के पीछे का कारण भी बताया है.
अपनी पहली शादी को लेकर खुलकर बोले आशीष
एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi Video) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी मैरिड लाइफ पर खुलकर बात करते दिखाई दे रहे हैं. आशीष ने दो वीडियो शेयर किए हैं एक हिंदी में और दूसरा इंग्लिश में. इस वीडियो में एक्टर ने अपनी पहली पत्नी पीलू विद्यार्थी उर्फ राजोशी बरुआ से तलाक का कारण भी बताया है. एक्टर ने इस वीडियो में अपनी दूसरी शादी को लेकर भी खुलकर बात की है.
आशीष और पीलू ने मिल कर लिया था तलाक का फैसला
आशीष विद्यार्थी ने वीडियो में बताया कि 'उनकी पहली पत्नी पीलू के साथ उन्हें 22 साल पूरे हो गए और बीच में उन्हें ऐसा लगा कि शायद फ्यूचर में उनका रिश्ता वैसा ना रहे जैसा था, इसलिए दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया और दोनों की खुशी इसी में थी कि वह अलग हो जाए'. आशीष ने बताया कि 'हमारे खूबसूरत सा लड़का भी है जिसका नाम है अर्थ और वह 22 साल का हो चुका है'. एक्टर ने बताया कि 'अब हमारा लड़का पढ़ाई करने के बाद जॉब कर रहा है'.
रूपाली बरुआ से शादी पर बोले आशीष
अपनी दूसरी शादी पर बात करते हुए आशीष विद्यार्थी ने कहा कि. 'मेरी उम्र 57 साल की है 60 की नहीं'. उन्होंने बताया कि 'मैंने इस उम्र में भी हार नहीं मानी और मुझे पता था कोई ना कोई कहीं ना कहीं मेरे लिए होगा'. उन्होंने बताया कि 'मेरी रुपाली बरुआ से बातचीत शुरू हुई और मुझे ऐसा लगा कि मैं इनके साथ बाकी का जीवन व्यतीत कर सकता हूं'. एक्टर ने बताया कि इसलिए हम दोनों ने शादी कर ली.
दूसरी शादी के बाद पीलू ने शेयर की थी स्टोरी

पीलू विद्यार्थी को आशीष की दूसरी शादी (Ashish Vidyarth Second Marriage) से काफी दुख पहुंचा है. पीलू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो स्टोरी शेयर की थी जिसे देखने के बाद यही लग रहा है कि उन्हें इस शादी से काफी दुख हुआ है. पीलू ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा 'सही इंसान कभी आपसे सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए कितने इंपॉर्टेंट हो. वह ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे आप आहत हो याद रखना'.