Ayushman Khurana gets emotional: आयुष्मान खुराना ने इरफान के लिए लिखी भावुक कविता
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इसकी दो वजहें है,पहली तो फिल्म फेयर उन्हें बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया है. दूसरी अमेरिका ने उन्हें प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवार्ड से नवाजा है.
इस बात को लेकर इरफान के फैंस काफी भावुक हैं. इसी कड़ी में सिंगर एवं एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा की है जिसमें वह काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने इरफान खान को याद करते हुए एक कविता लिखी है.
आयुष्मान खुराना ने इंस्टा पर इरफान की एक पेंटिंग साझा की है इसके कैप्शन में उन्होंने कविता लिखी है जिसकी लाइनें हैं-
''कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता, कभी वर्तमान नहीं होता. जब भी कोई कलाकार जाता है उसका इस तरह से सम्मान नहीं होता,क्यूँकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता .''
साथ ही आयुष्मान ने लिखा ये बांद्रा में कहीं पर है लेकिन वो कहीं शांति से हैं, अपनी दोहरी जीत का जश्न मना रहे हैं। बेस्ट एक्टर (मेल) और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड! मुझे फिल्मफेयर अवॉर्ड बाबिल को देने का मौका मिला. मैं इस खूबसूरत लड़के से पहली बार मिला। मुझे देख सकता हूं कि वो भविष्य में काफी अच्छा करेगा'.
आयुष्मान आगे लिखते हैं- 'हम कलाकार एक खास प्रजाति होते हैं. हमारी कमजोरियां होती हैं, कल्पनाएं और थ्योरीज होती हैं. हम ऑब्जर्वेशन और अनुभवों पर निर्भर होते हैं. हम पर्दे और स्टेज पर कई बार जीते और मरते हैं. लेकिन उन परफॉर्मेंस की ताकत हमें अमर बना देती है'.
यह भी पढ़ें-Nawazuddin Siddiqui का पहला म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज, कदम थिरकाते दिखे एक्टर