Gadar 2 के आगे कही हो न जाये आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल' का नुकसान, बुकिंग में रही ठंडी शुरुआत

 
Gadar 2 के आगे कही हो न जाये आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल' का नुकसान, बुकिंग में रही ठंडी शुरुआत

Ayushmann Khurrana: सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओम माय गॉड 2 लगातार थिएटर में जमकर कमाई कर रही है, एक साथ थिएटर में रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों ने ऐसा भोकाल मचाया है। कि जनता दिल और दिमाग में सिर्फ यही फिल्में चल रही है, और इन दोनों फिल्मों के आगे अब जनता किसी और फिल्म को याद कर ही नहीं रही है। जब इन दोनों की आंधी के बीच एक और बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज के लिए तैयार है, तो उसे फिल्म के लिए अब टेंशन वाली बात है कि आखिर इन दोनों फिल्मों के आगे उसे फिल्म को दिखेगा। 

दरअसल आपको बता दें, की आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 इस शुक्रवार को थिएटर में रिलीज होने जा रही है, साथ ही 2017 में एड्रीम गर्ल एक सुपरहिट फिल्म थी। मीडियम बजट में बनी इस हिट फिल्मों में लगातार अपनी धाक जम रही है, आयुष्मान के करियर में यह फिल्म सबसे बड़ी सुपरहिट बनकर आई थी। आयुष्मान की परफॉर्मेंस तो हमेशा जनता को पसंद आती रही है, लेकिन ड्रीम गर्ल वह फिल्म थी जो आयुष्मान के करियर में सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी है। यकीनन इसके सीक्वल से भी जनता को बहुत सारी उम्मीद है मगर इन उम्मीदों को पहले से थिएटर में चल रही दोनों बड़ी फिल्म के सामने ड्रीम गर्ल के उठने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है। 

WhatsApp Group Join Now

फिल्म का ठंडा माहौल

आपको बता दे की गदर 2 और OMG 2 के शानदार बॉक्स ऑफिस रन ने इस समय फिल्म चर्चाओं की सारी लाइमलाइट में बनी हुई है, सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक जनता इन्हीं दो फिल्मों की बात कर रही है इन दोनों ही फिल्मों की कमाई से सबसे बड़ा इशारा यह है। कि जनता का दिल अभी इन्हीं फिल्मों पर टिका हुआ है ऐसे में ड्रीम गर्ल 2 उसे तरह का रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है जैसा मिलना चाहिए। आपको बता दे की 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट भी अब तक कई बार बदली जा चुकी है, इससे फिल्म के प्रति लोगों के उत्साह पर भी असर पड़ा है और कम होता जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज हुआ था और इसे अच्छी चर्चा मिली थी. लेकिन सनी देओल की 'गदर 2' ने सिनेमाई परिदृश्य को हाईजैक कर लिया है। 'ओएमजी 2' के कॉमेडी से भरपूर अनोखे कंटेंट पर चल रही चर्चा ने बाकी कसर पूरी कर दी है.

बुकिंग में ठंडी शुरुआत 

'ड्रीम गर्ल 2' के लिए एडवांस बुकिंग रविवार से शुरू हो गई है। इसके साथ ही शुरुआती रुझानों से यह भी पता चलता है, कि फिल्म की ओपनिंग डे के लिए बुकिंग की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है. ोरिस्के साथ ही सक्निल्क की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक सोमवार दोपहर तक ही 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए करीब 5,000 टिकट बुक हो चुके हैं. साथ ही सोमवार से एडवांस बुकिंग के रफ्तार पकड़ने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'ड्रीम गर्ल 2' की बुकिंग कैसे आगे बढ़ती है।

Tags

Share this story