Bappi Lehari covid positive: मशहूर गायक बप्पी लहरी कोरोना संक्रमित, हॉस्पिटल में भर्ती

 
Bappi Lehari covid positive: मशहूर गायक बप्पी लहरी कोरोना संक्रमित, हॉस्पिटल में भर्ती

बॉलीवुड में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. आए दिन किसी न किसी सितारे की कोरोना पॉजीटिव होने की खबर आ रही है. अब हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आई. जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार बप्पी लहरी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी उनके प्रवक्ता ने दी है.

बप्पी लहरी के प्रवक्ता ने कहा, 'काफी सावधानी के बावजूद दुर्भाग्य से बप्पी लहरी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं.वह ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं जहां, उनकी अच्छे से देखभाल हो रही है. प्रवक्ता ने आगे कहा, 'वह भारत और विदेशों में मौजूद अपने सभी फैंस और दोस्तों का आशीर्वाद चाहते हैं.'

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1377368858483253248?s=20

आपको बता दें कि बीते दिनों बप्पी लहरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया था. इस वीडियो के साथ बप्पी लहरी ने एक पोस्ट भी लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने 45 वर्ष से लेकर 60 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया था.

उल्लेखनीय है कि मिलिंद सोमन से पहले आमिर खान, आर माधवन, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, सतीश कौशिक और संजय लीला भंसाली सहित कई बॉलीवुड हस्तियां कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं.

वहीं, दूसरी ओर कोरोना को हराने और लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए बॉलीवुड सितारे वैक्सीनेशन भी करा रहे हैं. अब तक धर्मेंद्र, संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, राकेश रोशन, अलका याग्निक, सतीश शाह, हेमा मालिनी, जॉनी लीवर, परेश रावल, जितेंद्र, कमल हासन, मोहन लाल, नागार्जुन जैसी हस्तियां कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें-सुपरस्टार रजनीकांत ‘दादा साहब फाल्के अवार्ड’ से होंगे सम्मानित

Tags

Share this story