बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अक्सर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. कहो ना प्यार है से फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले सुपरस्टार ऋतिक ने बॉक्स ऑफिस को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं.
इसी बीच इस बात चर्चा जोरों से चली की एक्टर ऋतिक रोशन ने बचपन के दोस्त फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म “दिल चाहता हैं” में फिल्म “यादें” की वजह से काम करने से मना कर दिया था.
साल 2001 में रिलीज हुई फरहान अख्तर की सुपरहिट फिल्म दिल चाहता है ने बॉलीवुड फिल्मों के कन्टेंट में अचानक बदलाव कर दिया. बता दें कि फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था. जिसमें आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना ने मुख्य किरदार निभाये थे.
लेकिन क्या आप जानते हैं फरहान अख्तर इस फिल्म में पहले आमिर खान और सैफ अली खान को लेना ही नहीं चाहते थे. जब उन्होंने फिल्म पर काम करना शुरु किया था तब उनके दिमाग में इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन, अक्षय खन्ना और अभिषेक बच्चन का नाम था.
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसी दौरान ऋतिक को सुभाष घई की फिल्म ‘यादें’ का ऑफर आया और उन्होंने फरहान की जगह सुभाष घई की फिल्म में काम करना ज्यादा बेहतर समझा.
हालांकि दोनों फिल्में बनी लेकिन जब रिलीज हुई तब ‘यादें’ का डब्बा बॉक्स ऑफिस पर बंद हो गया और फरहान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ ने कामयाबी का नया रिकॉर्ड बना दिया. वहीं फरहान अख्तर ने नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा पर यह बड़ा खुलासा किया था.
फरहान ने बताया था कि, ‘न तो आमिर खान पहले आकाश मल्होत्रा के किरदार के लिए मेरी पहली पसंद थे और न ही सैफ अली खान समीर के रोल के लिए मेरी पहली पसंद थे. मैं अक्षय खन्ना से आकाश का किरदार करवाना चाहता था, ऋतिक रोशन से समीर का और अभिषेक बच्चन से सिद्धार्थ का. लेकिन ऐसा हमेशा होता है, आपकी फिल्म उन कलाकारों के साथ बनती है, जो आपके दिमाग में होते ही नहीं हैं’
खैर इतना सब होने के बाद भी फिल्म ‘दिल चाहता है’ में फरहान अख्तर ने ऋतिक को अक्षय खन्ना वाला रोल ऑफर किया था. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज के बाद भी दोनों की दोस्ती में कोई बदलाव नहीं आया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14 फेम राहुल वैद्य शानदार अपार्टमेंट में रहने के साथ जीतें हैं ऐसी लाइफ