KGF 2 रिलीज से पहले सुपरस्टार Yash ने खरीदा करोड़ों का घर, वायरल हुईं फोटो

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) का इंतजार फैंस को बेसब्री है. फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है.
केजीएफ 2 को लेकर इऩदिनों एक्टर यश भी चर्चाओं में बने हुए हैं. लेकिन इस बीच अभिनेता यश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें वह अपनी वाइफ और बेटी के साथ पूजा करते नज़र आ रहे हैं.
दरअसल कहा जा रहा है की केजीएफ 2 के रिलीज से पहले यश ने खुद को एक घर खरीद कर एक खास तोहफा दिया है. इन फोटो में यश अपनी पत्नी के साथ पूजा करते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस घर की कीमत करोड़ों में है.
बता दें कि यश का बेंगलुरु में पहले से एक घर है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रूपये है और अब उन्होंने एक और आलीशान बंगला खरीद लिया है.
हालांकि यश के साथ उनकी पत्नी राधिका ने नए घर की पूजा की, बताया जा रहा है उनका घर काफी भव्य है. वहीं फोटो में यश अपनी पत्नी के साथ यहां पर पारंपरिक लिबास में नजर आ रहे हैं. परिवार के लोगों के बीच घर की पूजा की गई है.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra एक पोस्ट से कमाती हैं इतने करोड़, Instagram Richlist List में हुई शामिल