Sushmita Sen के 46वें जन्मदिन पर BF ने लिखा प्यार भरा नोट, बोले- Happy Birthday 'बाबुश'

नई दिल्ली: आज बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का 46 वां जन्मदिन हैं। हम आपको बता दें, काफी समय से मॉडल रोहमन शॉल डेट कर रही हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपने प्यार का खुलकर इजहार करते और साथ ही प्यार भरी तस्वीरों को साझा करते रहते हैं। एक बार फिर सुष्मिता के इस स्पेशल डे रोहमन को खुलकर प्यार का इज़हार करते देखा गया।

जी हां, आज अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने उसके 46 वें जन्मदिन पर उसके साथ एक सुपर क्यूट थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के साथ, रोहमन शॉल ने एक नोट लिखा, जिसमें लिखा है, "हैप्पी बर्थडे बाबुश।" उन्होंने इसके साथ कुछ दिल और गले वाले इमोजी जोड़े।

इस तस्वीर में दोनों ने एक दूसरे को साइड हग किया हुआ है। दोनों के चहरे को देखकर साफ़ पता चल रहा है की दोनों एक साथ बहुत खुश हैं। इस ट्रवीर में दोनों की प्यार भरी केमिस्ट्री कमाल की लग रही है।

तस्वीर शेयर करते हुए रोहमन ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे बाबुश'। इसके साथ उन्होंने अपनी लेडी लव के लिए हार्ट और किसिंग इमॉटिकन्स के जरिए अपना प्यार इजहार किया। आपको बता दें ये यह कोई पहली बार नहीं है, रोहमन अक्सर अपनी लेडीलव सुष्मिता और उनकी बेटियों संग तस्वीरें व वीडियों शेयर करते रहते हैं।
हम आपको बता दें कि सुष्मिता सेन मॉडल रोहमन शॉल को करीब 3 साल से डेट कर रही हैं। वह अक्सर अभिनेत्री के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखाई देते रहते हैं। साथ ही दोनों की उम्र में लगभग 15 साल का अंतर है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने 40 की उम्र पार कर भी नहीं की शादी