Bhabhi Ji Ghar Par Hain: भरभूती जी के किरदार में जान डाल Aasif Sheikh ने रचा इतिहास, शो में निभा चुके हैं 300 किरदार

 
Bhabhi Ji Ghar Par Hain: भरभूती जी के किरदार में जान डाल Aasif Sheikh ने रचा इतिहास, शो में निभा चुके हैं 300 किरदार

नई दिल्लीः नई दिल्लीः छोटे पर्दे के टॉप शोज में से एक 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) के विभूति नारायण मिश्रा को कौन नहीं जानता है?पड़ोसी की बीवी से मर्यादा में रहकर फ्लर्ट कैसे किया जाता है, कोई इन से सीखे। फ्लर्ट करने के अपने अजीबोगरीब अंदाज से भरभूति जी ने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साथ ही अपने अलग-अलग अंदाजों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है।

Bhabhi Ji Ghar Par Hain: भरभूती जी के किरदार में जान डाल Aasif Sheikh ने रचा इतिहास, शो में निभा चुके हैं 300 किरदार
Image Credit: Aasif Sheik/Instagram

विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख (Aasif Sheikh) एक बेहतरीन कलाकार हैं। उन्होंने ने अपने अलग अंदाज से इस शो में विभूति के किरदार में जान फूंकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भरभूति जी की भूमिका निभाने वाले आसिफ ने शो 'भाभीजी घर पर हैं' में 300 अलग-अलग किरदार निभाए हैं। उनकी इस कला के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज किया गया है, लंदन में 'भाभीजी घर पर हैं' में 300 पात्रों को पार करने के लिए बेहतरीन कलाकार आसिफ शेख को इसके लिए सम्मानित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Bhabhi Ji Ghar Par Hain: भरभूती जी के किरदार में जान डाल Aasif Sheikh ने रचा इतिहास, शो में निभा चुके हैं 300 किरदार
Image Credit: Aasif Sheik/Instagram

यह तस्वीर आसिफ ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। एक्टर की इस पोस्ट पर उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ रह चुकीं 'अनु' यानी सौम्या टंडन ने भी कमेंट कर आसिफ को बधाई दी है।

Bhabhi Ji Ghar Par Hain: भरभूती जी के किरदार में जान डाल Aasif Sheikh ने रचा इतिहास, शो में निभा चुके हैं 300 किरदार
Image Credit: Aasif Sheik/Instagram

गोरी मेम यानी सौम्या टंडन ने इस शो में पहले अनीता भाभी की भूमिका निभाई थी और अब आसिफ को ये सम्मान मिलता देख वो भी काफी उत्साहित हैं। एक्ट्रेस ने कमेंट में लिखा- "बहुत बधाई, आपसे ज्यादा कोई और इसका हकदार नहीं है. ये सभी वर्षों की कड़ी मेहनत, आपके क्राफ्ट के लिए प्यार और जुनून के लिए है. सुपर गर्व"।

Bhabhi Ji Ghar Par Hain: भरभूती जी के किरदार में जान डाल Aasif Sheikh ने रचा इतिहास, शो में निभा चुके हैं 300 किरदार
Image Credit: Aasif Sheik/Instagram

ये भी पढ़ें: Anupamaa- छोटे पर्दे की क्वीन Rupali Ganguly ने माधुरी दीक्षित के गाने पर दिए जोरदार एक्सप्रेशन, जिसे देख फैंस हुए दीवाने

जरूर देखें: इन एक्टर्स ने नहीं की पूरी पढ़ाई, एक्टिंग के कारण छोड़ दिया था सब कुछ

https://www.youtube.com/watch?v=PLeReYo9sDQ&t=1s

Tags

Share this story