Bhabhi Ji Ghar Par Hain: भरभूती जी के किरदार में जान डाल Aasif Sheikh ने रचा इतिहास, शो में निभा चुके हैं 300 किरदार
नई दिल्लीः नई दिल्लीः छोटे पर्दे के टॉप शोज में से एक 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) के विभूति नारायण मिश्रा को कौन नहीं जानता है?पड़ोसी की बीवी से मर्यादा में रहकर फ्लर्ट कैसे किया जाता है, कोई इन से सीखे। फ्लर्ट करने के अपने अजीबोगरीब अंदाज से भरभूति जी ने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साथ ही अपने अलग-अलग अंदाजों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है।
विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख (Aasif Sheikh) एक बेहतरीन कलाकार हैं। उन्होंने ने अपने अलग अंदाज से इस शो में विभूति के किरदार में जान फूंकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भरभूति जी की भूमिका निभाने वाले आसिफ ने शो 'भाभीजी घर पर हैं' में 300 अलग-अलग किरदार निभाए हैं। उनकी इस कला के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज किया गया है, लंदन में 'भाभीजी घर पर हैं' में 300 पात्रों को पार करने के लिए बेहतरीन कलाकार आसिफ शेख को इसके लिए सम्मानित किया गया है।
यह तस्वीर आसिफ ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। एक्टर की इस पोस्ट पर उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ रह चुकीं 'अनु' यानी सौम्या टंडन ने भी कमेंट कर आसिफ को बधाई दी है।
गोरी मेम यानी सौम्या टंडन ने इस शो में पहले अनीता भाभी की भूमिका निभाई थी और अब आसिफ को ये सम्मान मिलता देख वो भी काफी उत्साहित हैं। एक्ट्रेस ने कमेंट में लिखा- "बहुत बधाई, आपसे ज्यादा कोई और इसका हकदार नहीं है. ये सभी वर्षों की कड़ी मेहनत, आपके क्राफ्ट के लिए प्यार और जुनून के लिए है. सुपर गर्व"।