टीवी इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर, 'भाभीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी को हुआ कोरोना

 
टीवी इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर, 'भाभीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी को हुआ कोरोना

फिल्म इंडस्ट्री पर कोविड- 19 का कुप्रभाव बढ़ता जा रहा है. सेलेब्स लगातार इस महामारी के शिकार हो रहे हैं. वहीं टीवी इंडस्ट्री भी इस महामारी से खुद को नहीं बचा पाई है. जी हां अब बॉलीवुड की तरह ही सीरियल की दुनिया भी बुरी तरह से कोरोना की चपेट में आ गई है.

हाल ही में सीरियल अनुपमां फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कोरोना वायरस की शिकार हो गई थीं. उनके बाद शो में उनके पति का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे.

WhatsApp Group Join Now

वहीं अब ख़बर है कि टीवी पर आने वाले सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरादार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं.

दरअसल खबरों की माने तो शुभांगी अत्रे ने कहा, 'मैंने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. मुझे हल्के लक्षण थे, जिसके बाद मैंने आज सुबह ही उसका परीक्षण करवाने का निर्णय लिया. मेरी रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट में कहा गया कि मैं कोविद पॉजिटिव हूं.

इसका साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें हल्का सिरदर्द है, लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं. उन्होंने बताया, 'मैं स्वस्थ हूं, लेकिन सिरदर्द से पीड़ित हूं. मैं आराम कर रही हूं. मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं, जो पिछले दो-तीन दिनों से मेरे आस-पास आए हैं वह जांच करवा लें.'

हालांकि शुभांगी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शो की शूटिंग दो दिनों के लिए रोक दी गई है.

ये भी पढ़ें: भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल हुए कोरोना पॉजिटिव

Tags

Share this story