Bhediya Box Office Day 8: वरुण धवन की 'भेड़िया' का नहीं चला जादू, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपए

  
Bhediya Box Office Day 8: वरुण धवन की 'भेड़िया' का नहीं चला जादू, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपए

Bhediya Box Office Day 8: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'भेड़िया' बॉक्स ऑफिस पर अपना दमदार प्रदर्शन नहीं दे पा रही है. फिल्म ने रिलीज होने के तीन दिन बाद तक तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद से इस मूवी की रफ्तार धीमी पड़ गई है. जबकि देखा जाए तो यह फिल्म अमर कौशिक के निर्देशन में बनी है. हालांकि अभी देखना बाकी है कि यह मूवी कितना और कलेक्शन कर पाती है.

वहीं देखा जाए तो सबसे पहले फिल्म 'भेड़िया' ने 7.47 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये क कमाई कर ली थी. फिर तीसरे दिन फिल्म को रविवार के दिन अच्छा बिजनेस किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ रुपये जुटाए.

चौथे दिन से धीमी पड़ गई फिल्म की रफ्तार

इसके बाद फिल्म चौथे दिन सोमवार को फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई और इसने 3.85 करोड़ का कारोबार किया. फिर धीरे-धीरे कर के फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पांचवे दिन (मंगलवार को) फिल्म ने 3.45 करोड़ रुपए बटोरे और छठवें दिन 3.2 करोड़ रुपये कमाए और सातवें दिन 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

वहीं देखा जाए तो अब तक फिल्म के आठ दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. हालांकि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने आज 2.00 करोड़ रुपये का व्यापार किया है, इसलिए अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 44.05 करोड़ रुपये तक पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: Mouni Roy ने अपने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं ‘जो भी लोग मुझे ट्रोल करते हैं वह चुप…

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी