भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री और इंस्टा क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पर सोशल मीडिया पर कफी छाई हुई रहती हैं. वहीं अब अक्षरा ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काफी खुश और प्यार भरे मूड में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हमेशा अपने कातिलाना अंदाज़ में हमेशा लोगों के दिलों में लगाती रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी हुस्न की वजह से सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी रहती हैं.
वह हमेशा अपने सेक्सी एंड हॉट जलवों से लोगों के होश उड़ा देती हैं. उनके सोशल मीडिया पर मिलियन फोल्लोवेर हैं. एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों से जुड़े रहने का कोई भी मौका नहीं छोडती हैं. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह सेक्सी तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं. लकिन इस बार उन्होंने कुछ हट कर विडियो शेयर किया है. जिसे देख आपके तन बदन में लग जाएगी आग.
Akshara Singh का नया गाना हुआ रिलीज़
भोजपुरी फिल्मों के अलावा अभिनेत्री अपना अलग से एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जहां वे खुद के गाए गए गानों को शेयर करती हैं. हाल ही में उनका एक नया सॉन्ग लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो (Latest Bhojpuri Song) ‘रॉकेट जवानी’ (Rocket Jawani) रिलीज किया है जिसमें उनका अंदाज देखते ही बनता है.
नए म्यूजिक वीडियो में सिंगल लीड अक्षरा बवाल मचातीं दिख रही हैं जो उनके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है. अभिनेत्री इस गाने में एक आइटम गर्ल बन जबरदस्त परफोर्म करते देखी जा सकती हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने खेसारी ला यादव के साथ ‘सुनामी’ (Tsunami) से तहलका मचाया था और उनके ‘रॉकेट जवानी’ को भी खूब पसंद किया जा रहा है. आइटम नंबर (Bhojpuri Item Song) में भोजपुरी की शेरनी अब तक किए गानों से सबसे अलग दिलकश अंदाज नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में बैकग्राउंड में शानदार लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है और वहीं एक्ट्रेस की अदाएं, एक्सप्रेशंस और डांस मू्व्स तो कमाल के हैं.
गाने में अक्षरा के ग्लैमरस लुक भी काबिल-ए-तारीफ है. लेडी स्टार भोजपुरी की एक वर्सटाइल एक्ट्रेस हैं जो हर तरह के सॉन्ग में अपना बेस्ट देकर फैंस को इंप्रेस करती हैं. उनके सेड सॉन्ग हो या फिर रोमांस से भरपूर हमेशा ही लोगों को पसंद आते हैं और अब वे आइटम गर्ल बनकर फैंस का अटेंशन लेती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: गार्डन में हल्की-हल्की धूप का मजा ले रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, पेड़ पकड़कर दिए ऐसे गजब के पोज