Bhojpuri Dance Video: कभी सीढ़ियों तो कभी बेड पर गिराकर शिल्पी राज के साथ शुरू हो गए खेसारी लाल, कोने में देखें वीडियो!

Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और कलाकार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने इंटरनेट पर यू नहीं आग लगाते हैं. वहीं इन दिनों खेसारी और शिल्पी राज का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें खेसारी उन्हें बेड पर गिराकर गदर मचा रहे हैं. इतना ही नहीं फिर खेसारी उनके साथ सीढ़ियों पर भी शुरू हो जाते हैं.

इस वीडियो में आप देखें कि खेसारी नीली बनियान और एक्ट्रेस शरीर पर टॉवल लपेटे हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों ‘निमन चिज चिख्यिबो’ गाने पर गदर मचाते हुए झन्नाटेदार डांस कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद किसी की भी रात की नींद उड़ जाएगी.
देखिए खेसारी और शिल्पी का डांस
बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज PNP Super Premi Nitish Pandey पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है. साथ ही इस गाने को अब तक 19 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.