Bhojpuri Dance Video: आम्रपाली को खाट पर लेटा देख निरहुआ ने बुझाई बत्ती! बोले-‘दुनिया जाए भाड़ में…’

  
Bhojpuri Dance Video: आम्रपाली को खाट पर लेटा देख निरहुआ ने बुझाई बत्ती! बोले-‘दुनिया जाए भाड़ में…’

Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी गानों को सोशल मीडिया के अलावा शादियों में भी काफी पसंद किया जाता है. वहीं जब किसी गाने में निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी हो तो फिर गाने में चार चांद ही लग जाते हैं. वहीं आजकल निरहुआ और आम्रपाली का एक गाना काफी इंटरनेट पर काफी बवाल मचाए हुए हैं, क्योंकि इस गाने में दोनों ही काफी रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ लाल कलर का कोट और आम्रपाली नीले कलर के सूट में अपने डांस का तड़का लगा रही हैं. इस दौरान वह ‘दुनिया जाए भाड़ में’ गाने पर गजब अंदाज में ठुमके लगाकर सभी गानों का रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही हैं.

https://youtu.be/ws9DGA-qmlY

दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Bhojpuri HD Film पर शेयर किया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 88 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘जोरदार सॉन्ग’. दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘क्या बात है’. इस प्रकार और भी लोगों ने कमेंट्स किए हैं.

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी