'कच्चा बादाम' से मशहूर हुए भुवन बड्याकर का छलका दर्द, कहा- "गाना गाने का नहीं मिला पैसा"

  
'कच्चा बादाम' से मशहूर हुए भुवन बड्याकर का छलका दर्द, कहा- "गाना गाने का नहीं मिला पैसा"
इन दिनों सोशल मीडिया पर "कच्चा बादाम" गाने की धूम मची हुई है. इस गाने के रील्स सोशल मीडिया पर जोर-शोर से देखने को मिल जायेंगे और युवाओं को यह बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने को गाने वाले भुवन बड्याकर आज हर घर में फेमस भी हो चुके है. लेकिन अब उन्होंने सामने आकर अपना असली दर्द बयां किया है जिसने एक बार फिर ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई सबके सामने पेश कर दी है. पश्चिम बंगाल के छोटे कस्बे से आने वाले भुवन बड्याकर अपने कच्चा बादाम बेचने के स्पेशल स्टाइल से फेमस हो गए. जिस अंदाज में वह "कच्चा बादाम" कहते हुए बिक्री करते थे उसी एक रिकार्डेड क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद आज उन्हें एक स्टार बना दिया है. इस वीडियो को 50 मिलियन को अधिक व्यूज मिल चुके हैं और उनका एक सांग भी रिलीज़ हो चुका है. https://www.youtube.com/watch?v=qcUi0UcZhRY हालांकि उन्हें अपने फेमस होने का अंदाजा तभी चल पाया जब लोग उनसे मिलने दूर-दूर से आने लगे. लोग उनसे मिलने आते और वीडियो और फोटो शूट करते है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह भगवान का शुक्रिया करते हैं कि उन्हेंइस  लायक समझा गया. उन्होंने कहा कि वह एक आम बस्ती में रहने वाले मामूली आदमी है जो कच्चा बादाम (मूंगफली) बेचते है. उन्होंने बताया कि उनकी एक पत्नी , दो बेटे और दो बहू हैं. वह कच्चा बादाम बेचने का काम करते है और दिन में 200 -300 रुपये कमा लेते हैं. इतनी बड़ी शोहरत मिलने से उनके परिवार में सभी लोग खुश हैं. अपने ऑफिशियल वीडियो सांग के बारे में बात करते हुए उनका दर्द छलक गया. उन्होंने बताया कि उस गाने से वो फेमस तो हो गए, बांग्लादेश तक से लोग उनसे मिलने आते हैं लेकिन उनको यह गाना गाने के लिए कोई भी पैसा नहीं मिला है. हालांकि एग्रीमेंट 60-40 परसेंट का हुआ था लेकिन उन्हें एक भी पैसा अभी तक नहीं मिला है. उनसे कहा गया कि पेमेंट होंगी लेकिन पैसे अभी तक नहीं मिले है. बस जो लोग उनसे मिलने आते हैं वह 500 से 3000 रुपये देकर रिकॉर्डिंग करने के बाद चले जाते हैं. जिस स्टूडियो ने उनके साथ ऑफिशियल वीडियो सॉन्ग बनाया था उसने अभी तक पेमेंट नहीं की है. गांव के लोगों ने बाहर के लोगों से शोषित होता देख भुवन से मिलने वाले बाहरी लोगों पर पाबंदी लगा दी है. अब कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना अनुमति के भुवन से नहीं मिल सकता है क्योंकि उनका साफ़ मत है कि जो हक के पैसे नहीं देगा उसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने भाई संग ‘Badhaai Do’ के गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख झूम उठेंगे आप

जरूर देखें:

https://youtu.be/K7qrDuXkMxk

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी