भारत की Economy बढ़ाने के लिए Sonu Sood का बड़ा एलान, जानें यहां..

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद कर हर किसी का दिल जीत रहे हैं. वहीं अब एक्टर ने एक कदम शिक्षा की ओर बढ़ाते हुए, मुफ्त सीए शिक्षा देने का ऐलान किया है.
जी हां कई आईएएस उम्मीदवारों की मदद करने के बाद, एक्टर ने लोगों की मदद करने के लिए एक नई पहल शुरू की है.
बता दें कि सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन के तहत ये नई पहल सीए के इच्छुक छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर, कोचिंग और प्लेसमेंट दिलाने में मदद करेगी.
साथ ही इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए उन्हें सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाना होगा. हालांकि सोनू सूद ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा - "भारत की इकॉनमी को बढ़ाने के लिए, हमें सीए की जरूरत है. और हमने उसकी तरफ एक छोटा सा कदम बढ़ाया है"
वहीं अब सोनू सूद के इस कदम की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक user ने सोनू का शुक्रिया करते हुए लिखा - Thank you sir सोनू सूद free ca education
वहीं एक और user ने लिखा - Education is the most powerful weapon that can change a society! A fantastic initiative. सोनू सूद sir
ये भी पढ़ें: करीना का शॉकिंग Transformation देख भड़के यूजर्स, कहा- तुम बूढ़ी दादी लग रही हो