Bigg Boss 15: दूसरे ही दिन दो गुटों में बटा BB जंगल, Jay और Pratik के बीच हुआ भयंकर दंगल

 
Bigg Boss 15: दूसरे ही दिन दो गुटों में बटा BB जंगल, Jay और Pratik के बीच हुआ भयंकर दंगल

नई दिल्ली: Bigg Boss 15 आपके टीवी स्क्रीन पर एक और धमाकेदार सीजन के साथ वापस आ गया है। तमाम टीवी सेलेब्रिटीज इस सफर का हिस्सा बने हैं लेकिन शो के दूसरे ही दिन बिग बॉस (Bigg Boss) जंगल में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और प्रतिक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच भयंकर दंगल देखने को मिला।

इस बार शो में ‘बिग बॉस ओटीटी’ से शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट भी कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए हैं। यह तीनों BB जंगल में चैलेंजर्स के रूप में मैदान में उतरे हैं। उनकी बिग बॉस हॉउस में एंट्री के बाद उन्हें कुछ खास व्यवस्थाएं दी गई हैं। उनके लिए खास खाने, रहने, सोने के बिस्तर की सुविधा और बाकि चीजों की वयवस्था पर खास ध्यान दिया गया है। ये बात जंगल वासियों को जरा भी रास नहीं आ रही है। इसी वजह से घर में जमकर लड़ाईयां शुरू हो गई है। हमें शो के पहले ही दिन दो बिल्लियों के बीच बिग बॉस जंगल में दंगल देखने को मिला।

WhatsApp Group Join Now

अब अगर दूसरे दिन की बात करें तो ऐसा लगता है की बिग बॉस का घर दो अलग-अलग गुटों में बट गया है। इन्हीं गुटों के चलते हमें प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के बीच घमासान लड़ाई देखने को मिली। सभी घर वाले एक दम जंगल वासियों की तरह चीखते चिल्लाते दिखाई दिए।

प्रतीक और जय के बीच हुआ जंगल में दंगल

प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली की लड़ाई शो के दूसरे ही दिन इस हद तक बढ़ती नजर आई कि दोनों ने बिग बॉस की प्रॉपर्टी को काफी नुक्सान पहुंचा दिया। जय ने प्रतीक की मां के बारे में कुछ उपशब्द कह दिए जिसे सुन प्रतिक अपना गुस्सा रोक नहीं पाया और जय पर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। दोनों के बीच लड़ाई इस हद तक बढ़ गई की प्रतीक अचानक से बेकाबू हो गया और उसने दीवार में लगे शीशे को तहस नहस कर दिया। जिसका भुक्तान सभी जंगलवासियों को भुगतना पड़ा। बिग बॉस ने दंड स्वरूप सभी जंगलवासियों को इस बार घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया।

ये भी पढ़े: Day 1: दो बिल्लियों से BB जंगल में शुरू हो चूका है दंगल

जरूर देखें: फिल्म इंडस्ट्री की इन अदाकाराओं को ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनना पड़ा भारी, हुईं ट्रोलिंग का जमकर शिकार

https://www.youtube.com/watch?v=Sovs_tB5Lbc

Tags

Share this story