Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट की वजह से Tejran के रिश्ते में आई दूरियां, Karan बोले Tejasswi से दूर हो जाऊंगा!

नई दिल्लीः कलर्स ने रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का नया प्रोमो अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस प्रोमो में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) यानी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी #tejran के बीच अंतर देखने को मिल रहें है।
कारण तेजस्वी के बीच बढ़ी दूरियां
हम सब जानतें हैं कि करण और तेजस्वी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त होने के साथ- साथ भावनात्मक रूप से काफी ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं लेकिन किसी कारण से वे अपनी भावनाओं को रोक रहे हैं।
बिग्ग बॉस 15 के आने वाले एपिसोड में, तेजस्वी करण को विशाल और उसके बंधन के बारे में बताती है। तो करण तेजस्वी को विशाल से दूर रहने के लिए कहता था। हालांकि, तेजस्वी कहती है कि वो और विशाल सिर्फ अचे दोस्त है। साथ ही तेजस्वी करण को बताती है कि विशाल और वो पहले दिन से फ्रेंड हैं। करण को तेजस्वी का बर्ताव पसंद नहीं आता तो वह उससे कहता है कि अगर वो हमेशा ऐसे ही रिएक्ट करेगी तो वो उससे दूर हो जाएगा।
अब देखना बेहद दिलचस्प होगा की कैसे दोनों इस अनबन को संभाल फिर एक होते। साथ ही कैसे तेजस्वी कारन की इस नाराजगी को दूर करते हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स का खुलासा, Tejasswi Prakash ने छोड़ा Shamita Shetty को पीछे!