Bigg Boss 15: BB हॉउस में हुआ बड़ा धमाका! घर में आए मेहमान, Kamya Punjabi ने लगाई तेजस्वी, निशांत, ईशान की जमकर वाट

नई दिल्लीः इस हफ्ते की शुरुआत में ही बिग्ग बॉस (Bigg Boss 15) में हुआ बढ़ा धमाका! BB मेहमानों के रूप में घर में प्रवेश करने वाली कई हस्तियों का स्वागत करते है। काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi), रश्मि देसाई (Rashami Desai), देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharya) और गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) घर में मेहमानों रूप में घरवालों से जमकर बात-चीत करते हैं।
रश्मि तेजस्वी की क्लास लेती है और उससे पूछती है, "तुम जीतने आई हो या ऐसे ही चलती गाड़ी में बैठने आई हो?" तेजस्वी जवाब देती हैं कि उन्हें हर बात पर रिएक्शन देने की जरूरत नहीं है। रश्मि ने करण पर टिप्पणी की, "हम जहां कुछ उम्मीद करते हैं, आप एकदम से गयब हो जाते हो।" जबकि जय को रश्मि और गौतम से तीखे प्रहार मिलते हैं, "टॉर्चर हो रहा है ना बोहोत?" गौतम जय से पूछता है। बाद वाला जवाब देता है, "हां। अंत तक होगा!" गौतम ने जवाब दिया, "बोलो कम, करो ज्यादा!"
काम्या की क्लास

काम्या के रडार पर तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट, ईशान सहगल हैं। तीनों को सेलिब्रिटी गेस्ट के कड़े सवालों का सामना करना पड़ता है।
वह ईशान से कहती है कि उसने मीशा अय्यर से कहा था कि 'मुझे अपने लड़कों में मत गिनो', तो वहा आपने उसका किरदार ही गिरा दिया। ईशान कहते हैं 'मज्जाक था।' वह एक चौंकाने वाली अभिव्यक्ति देती है।

जल्द ही, वह निशांत भट से कहती है कि 'तुम वीरा- वीरा करता हो लेकिन तेजस्वी के साथ बैठा के वीरा (करण कुंद्रा) की बुराई भी करता हो' बाद में, वह तेजस्वी से कहती है 'करन को जाके बोलती हो के सबसे बना के रखता है, तो भी वही करता है।' वह आगे कहती है, 'तू येड़ा बनकर पेड़ा खा' और यह बात तेजस्वी को झटका देती है।