Bigg Boss 15: BB हाउस में आने वाला है बड़ा तूफान, टॉप 5 के अलावा सभी कंटेस्टेंट होंगे OUT!

नई दिल्लीः सलमान खान का लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) दिन पर दिन मनोरंजक होता जा रहा है। शो में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा ट्विस्ट दिख रहा है कि दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस बिग्ग बॉस के 15 सीजन में बड़े पैमाने पर वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। BB हॉउस में हर समय इक्वेशन बनते और बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच फिनाले की दौड़ भी शुरू हो गई है।
अभी आपने देखा शो के फिनाले में पहुंचने के लिए VIP जोन बनाया गया है। केवल इसमें एंट्री पाने वाला सदस्य ही फिनाले में जाने का हकदार होता। इस बार वीकएंड का वार बेहद ही दिलचस्प रहा।
‘बिग बॉस 15’(Bigg Boss 15) यह सीजन आधा हो है। इस दौरान शो के सभी कंटेस्टेंट से दर्शक वाकिफ हो चुके हैं। क्योंकि कोई कंटेस्टेंट किसी का पसंदीदा है तो कोई कन्टस्टेंट किसी को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। हालांकि शो के सभी कंटेस्टेंट अपनी अपनी फैन फॉलोइंग की वजह से एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
इस बार के वीकेंड के वार से बहुत जल्द ही बिग बॉस के सीजन 15 को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे। ऐसा शो के प्रोमो में होस्ट सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अगले 48 घंटों में पता चल जाएगा कि कौन टॉप 5 में होगा और बाकी सभी सदस्य घर से बाहर होंगे।'
वाइल्ड कार्ड
आपको बता दें, शनिवार का वीकेंड का वार काफी ज्यादा दिलचस्प रहा है। शो में पीछे सीजन से 2 कंटेस्टेंट को टेलीविशन जगत की जाने-माने रश्मि देसाई और देवोलिना भट्टाचार्या भी इस बार के सीजन का हिस्सा हैं। जल्द ही हम दोनों हसीनाओं को बिग बॉस 15 के घर में देखेंगे।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15- किचन ड्यूटी को लेकर Tejasswi Prakash और Nishant Bhat के बीच हुई अन-बन!