Bigg Boss 15 Promo: Devoleena और Shamita Shetty के झगड़े ने उजाड़ दी BB House की शांति, देखें वायरल वीडियो

नई दिल्लीः 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) की TRP में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने चार चांद लगा दिये हैं। बात करें, वाइल्ड कार्ड एंट्री देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की तो अभिनेत्री इस बार अपना होमवर्क करके शो से जुड़ी हैं, देवो ने बिग्ग बॉस हाउस में एंट्री करते ही शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को अपना टारगेट बना लिया, जिसका नमूना आप पहले दिन से ही देख रहे है।

आपको बता दें, शमिता और देवोलीना की फाइट का एक वीडियो (Shamita Devoleena Fight Video) इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमें देवोलीना से लड़ते-लड़ते शमिता बेहोश होती दिखाई दें रही हैं।
शमिता-देवोलीना के फाइट वीडियो को कलर्स ने अपने खुद के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें देवोलीना के साथ लड़ाई के दौरान शमिता शेट्टी की हालत खराब होती नजर आ रही हैं। पहले तो इस फाइट में दोनों एक-दूसरे से भिड़ती देखी जा रही हैं, लेकिन फिर अचानक से देवो पर चिल्लाते-चिल्लाते शमिता की तबीयत ढीली पड़ जाती हैं और एक्ट्रेस वही बेहोश हो जाती हैं।
वायरल वीडियो में पूरा घर शमिता के स्पोर्ट में खड़ा दिखाई दे रहा है और वहीं, रश्मि देसाई (Rashami Desai) इस फाइट में भी अपनी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी की तरफदारी करती नजर आ रही हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शमिता का सर चकरा जाता है, करण कुंद्रा (Karan Kundra) उन्हें अपनी गोद में उठा लेते हैं और कॉन्फेशन रूम की तरफ दौड़ पड़ते हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15- VIP कमरे में घुस House Mates ने मचाया तूफान, अब इस बगावत का क्या होगा अंजाम?