Bigg Boss 15: कैप्टेंसी टास्क के लिए दिखा घरवालों का जूनून, Teja के ड्रामें ने मचाया घर में तहलका

नई दिल्लीः छोटे पर्दे का बेहद लोकप्रिय शो, बिग्ग बॉस (Bigg Boss 15) का लेटेस्ट एपिसोड ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा। लेकिन बिग्ग बॉस के पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री राजीव अदातिया (Rajiv Adatiya) का दिन काफी बुरा बीता साथ ही कैप्टेंसी टास्क में भी खूब हंगामा हुआ।
खूब रोए राजीव अदातिया
पिछले एपिसोड में शो में एंट्री करने वाले राजीव को लेकर अफसाना खान (Afsana Khan) ने उनके वजन पर कमेंट किया, जो कि उनसे सहा नहीं गया। दरहसल कैप्टेंसी टास्क के दौरान, अफसाना ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर वह टास्क में भाग ले रहे हैं, तो वह एल्फाबेट स्पेस की खाली जगह में भी फिट नहीं होंगे।

अफसाना की इस बात पर राजीव अदातिया (Rajiv Adatiya) अपना आपा खो बैठते हैं और अफसाना को चेतावनी दे देते हैं। राजीव अफसाना को मुँह तोड़ जवाब देते हुए कहते हैं कि वह दूसरों के साथ मजाक कर सकती हैं लेकिन वह उनके इस तरह के कमेंट औरबतमीजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वह आगे कहते हैं,'हर चीज फनी नहीं होती है। आप थोड़ा सोचके बात करो।” राजीव की मुंह बोली बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भी यहा उनसे सहमत होती हैं। लेकिन में अफसाना उनसे माफी मांगती हैं और कहती हैं कि यह कोई बड़ी बात नहीं थी।
तेजा का ड्रामा
वही कैप्टन्सी टास्क जितने के लिए तेजस्वी (Tejasswi Prakash) और निशांत (Nishant Bhat) एक प्लान बनाते है कि वो टीम A को एक नाटक कर टास्क छोड़ने के लिए मजबूर करेंगे। निशांत तेजस्वी से कहतें की तुम बेहोशी का नाटक करो सब टास्क छोड़ देंगे और हम टास्क जीत जाएंगे। तेजस्वी निशांत के इस प्लान पर अम्ल करती है।
दरहाल जब अफ़साना तेजस्वी पर पाउडर डालती है तो तेजस्वी जोर-जोर से खांसना शुरू कर देतीं हैं। वहीं कारण अचानक खबरा जातें हैं और तेजस्वी को उठाकर मेडिकल रूम भाग दे है और जोर-जोर से बिग्ग बॉस को आवाजें लगाते है। लेकिन बिग्ग बॉस दरवाज़ा नहीं खोलते क्युकी कही न कही बिग्ग बॉस भी जानते होते है की तेजस्वी प्रकाश ड्रामा कर रहीं हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15- Karan Kundrra का लव सीक्रेट हुआ आउट, क्या हो सकती है इससे एक नए प्यार की शुरुआत?