Bigg Boss 15: Karan Kundrra ने किया Tejasswi Prakash के पेरेंट्स को मराठी में इम्प्रेस, Salman Khan बने मैचमेकर

नई दिल्लीः बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के हैंडसम और डैशिंग होस्ट सलमान खान (Salman Khan) रविवार के ‘वीकेंड का वार’ में शो के कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के लिए मैचमेकर का काम करते हुए नजर आए। दरअसल, शो में पिछले हफ्ते में ‘फैमिली वीक’ हुआ। जहां करण कुंद्रा तेजस्वी के माता पिता से मिलने उत्साहित और तैयारी करते नजर आए।
बता दें, इतना ही नहीं करण ने मां और पापा को प्रभावित करने के लिए तेजस्वी की मातृभाषा मराठी क्लासेज ली। लेकिन दुर्भाग्यवश तेजस्वी के भाई प्रतीक ‘फैमिली वीक’ में वीडियो कॉल के जरिए उन्हें उनसे जुड़े और मुलाकात की ऐसे में करण का तेजा के मराठी पेरेंट्स से मिलने का सामना अधूरा रह गया।

लेकिन बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान करण कुंद्रा इच्छा को पूरी करते दिखाई दिए। जी हां, सलमान खान ने तेजस्वी के मां और पापा से मिलने का मौका दिया। सबसे पहले सलमान खान ने जब करण कुंद्रा से मराठी सीखने की वजह पूछी तो करण कुंद्रा ने जवाब देते हुए कहा कि, "यही आगे का रास्ता है।” तेजस्वी के माता पिता भी करण कुंद्रा से मिलकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से करण और तेजस्वी एक दूसरे के साथ खड़े हो रहे हैं और शो में आगे बढ़ रहे हैं, यह उनको खूब पसंद आ रहा है।
इसी बीच, मैचमेकर बनते हुए सलमान खान ने तेजस्वी के माता पिता को मराठी में पूछा कि “क्या उन्हें जावई यानी जमाई करण पसंद हैं क्या ?” तेजस्वी के माता-पिता ने जवाब देते हुए कहा कि, “हां, हम उन्हें पसंद करते हैं।” सलमान ने तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का रिश्ता अब लगभग पक्का कर दिया है क्योंकि ‘फैमिली वीक’ में आए हुए करण कुंद्रा के माता पिता ने भी तेजस्वी को अपनी पसंद दर्शाते हुए उन्हें ‘फैमिली का दिल’ कहा था।