Bigg Boss 15 Promo: आखिर Tejssawi और Karan के होठों पर आ गया इश्क का इज़हार, शो के बाद भी रहेंगे साथ

नई दिल्लीः बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में नए धमाकेदार हफ्ते की शुरुआत हो रही हैं। साथ ही ये हफ्ता तेजस्वी और करण के लिए बहुत सारा प्यार लेकर आने वाला है। जी हां, अब शो के लव बर्ड्स तेजस्वी करण के इश्क की गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। दोनों ने पिछले काफी समय से एक दूसरे के लिए सॉफ्ट कॉर्नर और फीलिंग्स के बारे में जिक्र किया था। लेकिन कुछ लोगों को ऐसा लगा कि शायद ये दोनों गेम में बने रहने के लिए एक दूसरे के साथ लव एंगल खेल रहे हैं।

लेकिन इसी बीच शो के मेकर्स ने एक नया धमाकेदार प्रोमो बिग्ग बॉस के लवर्स के लिए शेयर किया है, जिसमें BB के लब बर्ड्स करण-तेजस्वी के दूसरे से अपने दिल का हाल भा करते नजर आए।

कलर्स के इस नए प्रोमो में करण कुंद्रा तेजस्वी से पूछते हैं कि 'मैं तुझे पसंद तो हूं ना, शो के बाद भी हम दोनों साथ रहेंगे ना। तो तेजस्वी कहती हैं, "हां" फिर करण कहते है, "ऐसा तो नहीं कि शो खतम हो और…." इसके बाद तेजस्वी भी उनसे अपनी फीलिंग्स का शेयर करती हैं और कहती हैं कि करण के लिए वो कुछ बहुत स्पेशल फील करती हैं।'
यहां देखें Bigg Boss 15 Promo
इन दोनों का प्यार का सच्चा है या झूठा ये तो रहस्य से भी जल्द पर्दा हट जाएगा। दोनों साथ रहेंगे या नहीं ये तो समय ही बताएगा। लेकिन, शो में फैंस दोनों को एक साथ काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही तेजा और करण के चाहने वालों ने इन्हें तेजरन का नाम भी दिया है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15 Promo- इस Weekend Ka Vaar सलमान लगाएंगे Shamita Shetty की वाट, देखें वीडियो