Bigg Boss 15 Promo: BB हाउस में चलेगा झाड़ू शासन, Rakhi Sawant ने घर को सुधारने की खाई कसम

 
Bigg Boss 15 Promo: BB हाउस में चलेगा झाड़ू शासन, Rakhi Sawant ने घर को सुधारने की खाई कसम

नई दिल्लीः सलमान खान का लोकप्रिय शो बिग्ग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इन दिनों TRP लिस्ट में सबसे टॉप पर है। ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का 15वां सीजन एक दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है। आखिरकार अब समय आ गया है बिग्ग बॉस के इस 15 वें सीजन को उसका पहला फाइनलिस्ट मिलने का। साथ ही बिग्ग बॉस live के मुताबिक टेलीविशन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग्ग बॉस 15 की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं।

जी हां, अब ऐसा हो भी क्यू ना आखिरकार राखी जब से शो से जुड़ी हैं। बिग्ग बॉस को एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरनेटमेंट ही मिल रहा हैं। साथ ही दर्शक राखी को बेहद पसंद कर रहे हैं।

Bigg Boss 15 Promo: BB हाउस में चलेगा झाड़ू शासन, Rakhi Sawant ने घर को सुधारने की खाई कसम

आपको बता दें, 'बिग बॉस 15' के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो (Bigg Boss 15 Latest Promo) शेयर किया है। जिसमें राखी सावंत हाथ में झाड़ू उठाकर घरवालों को सुधारने की मुहिम छेड़ती देखी जा रही हैं। इस दौरान वो बाकी घरवालों के साथ काफी मस्ती भी करती हैं। साथ ही ड्रामा क्वीन की बातें और उनका डायलॉग फैंस को काफी गुदगुदा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

वीडियो में ड्रामा क्वीन सुबह उठने के साथ से ही हाथ में झाडू़ लिए सबको उठाती नजर आ रही हैं। इस दौरान जहां कुछ लोग राखी की इस हरकत पर खिल खिलाते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15 Promo Ticket To Finale के आगे कमजोर पड़ा Karan- Tejasswi का प्यार, बोले- अब तक हम एक दूसरे को…

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=JukIqcBLG4s&t=59s
https://www.youtube.com/watch?v=wfVnIPTgAHA&t=5s

Tags

Share this story