Bigg Boss 15 Promo: Ticket To Finale के आगे कमजोर पड़ा Karan- Tejasswi का प्यार, बोले- अब तक हम एक दूसरे को...
नई दिल्लीः बिग बॉस 15 (Bigg Boss) फिनाली के बहुत खरीफ है। इसी के साथ बिग्ग बॉस ने मौका दिया सभी कंटेस्टेंट्स की वो टिकट टू फिनाले जीत, सीजन 15 का पहला फाइनलिस्ट बन सकें। ऐसे में VIP से लेकर Non VIP सभी टास्क में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शो में आगे बढ़ने के लिए घर में बने रिश्ते डगमगा रहे हैं।
आपको बता दें, शो के मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। कलर्स ने अभी कुछ ही घंटे पहले अपना लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें हम BB हाउस के लव बर्ड्स करण और तेजस्वी के बीच अनबन देख सकते हैं।
दरहसल, एक टास्क के बाद तेजस्वी करण से पूछती हैं कि उन्होंने उनका नाम क्यों हटाया। इस पर करण कहते हैं कि हां वो मुंह पर बोलते हैं कि उन्होंने तेजस्वी का नाम हटाया। लेकिन तेजु उनसे कहती हैं कि अगर उनके सामने करण का नाम होता तो वो कभी नहीं हटातीं।
इसके बाद प्रोमो में हम देख सकते हैं कि करण और तेजस्वी के बीत आपसी समझ और रिश्ते को लेकर बहस शुरू हो जाती है, जिसपर करण कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि हम सेम पेज पर हैं। वे कहते है की शायद हम अब तक एक दूसरे को समझ नहीं पाए। इसी के साथ दोनों ये भी कहते हैं कि इस तरह से तो फिर रिश्ता आगे नहीं जा पाएगा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15 के ‘जंगल’ से खत्म हुआ VIP Vs Non-VIP का ‘दंगल’, सभी को पीछे छोड़ ये हसीना बनी पहली फाइनलिस्ट