Bigg Boss 15: Karan-Tejasswi के इंटिमेट पलों में Rakhi Sawant ने फसाई टांग, देखें मजेदार वायरल वीडियो

नई दिल्लीः बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में मौजूद इस वक्त हर कंटेस्टेंट के दिमाग में केवल एक ही चीज चल रही है। सभी कैसे न कैसे करके फिनाले (Ticket to Finale) में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। लेकिन घर में होने वाले टास्क्स केवल कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि उनके रिश्तों की भी परीक्षा लेते नजर आ रहें हैं। इसी से पता लगता है कि BB हाउस में बने रिश्ते कितने मजबूत हैं।
ऐसे ही इन दिनों करण और तेजस्वी (#TejRan) के रिश्ते में भी हमें इन दिनों जबरदस्त दरार पड़ती दिखाई दे रही हैं। दरहसल, ये दरार इतनी गहरी होती नजर आ रही हैं, जैसे मानो अब हम तेजरन को साथ नहीं देख पाएंगे।

लेकिन आपको बता दें, बिग्ग बॉस 15 लाइव (Bigg Boss 15 Live) से एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा हैं। बता दें, इस वायरल वीडियो में करण-तेजस्वी और एक-दूजे को कडल करके क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच, उनके सिर पर हमारी ड्रामा क्वीन राखी सावंत खड़ी, दोनों की जासूसी करती दिखाई दे रही हैं।
देखें वायरल वीडियो
बात करें बिग्ग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो (Bigg Boss 15 Latest Promo)की जहां तेजस्वी को कहते हुए सुना जा सकता है कि- 'जैसे तू पलटा है ना उससे साफ हो गया है कि तुमने मुझे कभी प्यार ही नहीं किया' । तेजस्वी के मुंह से ये सुनने के बाद करण बुरी तरह से टूट जाते हैं और रश्मि और निशांत के पास जाकर फूट फूटकर रोते हैं।
यहां देखें Bigg Boss 15 Latest Promo
लेकिन जब निशांत तेजा से इस बारे में बात करने की कोशिश करते हैं और उनसे पूछते हैं कि उन्होंने करण को ऐसा क्यों कहा तो, तेजस्वी जवाब देती हैं- 'उसने (करण) मुझे इतना नीचे गिरा दिया है कि मैं जो भी करती हूं कैमरा के लिए करती हूं…उसे मुझसे बात नहीं करनी निशांत…मेरे साथ यहां कोई नहीं है…कहानी खतम'। ये कहते हुए तेजस्वीर का भी गला भर आता है और उनकी भी आंखें नम हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें: BB जंगल में हुआ जबस्दस्त दंगल, गुस्से में आई Shamita Shetty ने Rakhi Sawant को मारा जोरदार…