Bigg Boss 15 Promo: Tejasswi ने किया Karan से प्यार का इज़हार, फिर मिले दो दिल एक बार

  
Bigg Boss 15 Promo: Tejasswi ने किया Karan से प्यार का इज़हार, फिर मिले दो दिल एक बार

नई दिल्लीः टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शल शो बिग्ग बॉस के 15वे (Bigg Boss 14) सीजन में पिछलो कई दिनों से घमासान मचा हुआ था। टिकट टू फिनाले की रेस में आगे पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट्स कुछ भी करने को तैयार थे। इस हफ्ते रिश्तों की कड़ी परीक्षा हुई और बातें बनने के बजाए काफी बिगड़ती जा रही थीं।

BB हाउस के लव बर्ड्स तेजस्वीर प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा था, जहां अभी पिछले ही एपिसोड में तेजस्वी करण के प्यार पर खूब सवाल उड़ाती नजर आईं। करण कुंद्रा भी तेजस्वी की बातों से टूटते दिखाई दिए। लेकिन अब इनके रिश्ते अपने आप ही सुधरते नजर आ रहे हैं।

Bigg Boss 15 Promo: Tejasswi ने किया Karan से प्यार का इज़हार, फिर मिले दो दिल एक बार

अभी हाल ही में बिग बॉस 15 के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। जिसमें तेजस्वी और करण एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं करण नाराज होकर कुशन फेकते हैं और गुस्से में चिल्लाते हुए दिखाई देते हैं।

लेकिन कुछ देर बाद ही देखा जा सकता है कि तेजा और करण एक दूसरे के सामने बैठे होते हैं, दोनों फिर एक दूसरे से बातें करते हैं। करण कहते हैं कि हम दोनों एक दूसरे से अलग रह सकते हैं राइट, वहीं तेजस्वी कहती हैं कि 'हम इस सिचुएशन में हैं कि दोनों सही चीजें कर रहे हैं, ये सुनने में बहुत दुख देता है, क्योंकि सामने वाला आपसे प्यार करता है'।

यहां देखें Bigg Boss 15 Latest Promo

तेजा के इन शब्दों के बाद करण तेजस्वी को अपनी ओर खींचते हैं और दोनों के रिश्ते में सुधार देखा जा सकता है। दोनों एक दूसरे से प्यार से बातें करते हैं और करण उन्हें ये कहकर चिढ़ाते हैं भी हैं कि तूने पूरी दुनिया के सामने आखिरकार अपने प्यार का इजहार किया।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15- Karan-Tejasswi के इंटिमेट पलों में Rakhi Sawant ने फसाई टांग, देखें मजेदार वायरल वीडियो

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?time_continue=59&v=JukIqcBLG4s&feature=emb_title
https://www.youtube.com/watch?v=wfVnIPTgAHA&t=5s

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी