Bigg Boss 15 Promo: इस Weekend Ka Vaar सलमान लगाएंगे Shamita Shetty की वाट, देखें वीडियो

  
Bigg Boss 15 Promo: इस Weekend Ka Vaar सलमान लगाएंगे Shamita Shetty की वाट, देखें वीडियो

नई दिल्लीः छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बाद जबरदस्त TRP छूता दिखाई दे रहा है। शो में एंट्री के बाद देवोलीना भट्टाजार्जी (Devoleena Bhattacharjee), राखी सावंत (Rakhi Sawant), रश्मि देसाई (Rashami Desai), रितेश (Ritesh), और अभिषेक बिचुकले (Abhijit Bichukale) ने आने ही BB हाउस को हिला कर रख दिया।

लेकिन अब आ रहा है 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) और ऐसे में सलमान खान के वार से घर वाले नहीं बच सकते है। आपको बता दें कलर्स ने शो का एक नया प्रोमो अभी कुछ देर पहले ही शेयर किया है। जिसमें सलमान रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ स्टेज शेयर करते नजर आ रहे हैं। साथ ही सलमान और रवीना घरवालों के गुनाहों का हिसाब भी करते दिखाई दे रहे हैं।

टास्क के दौरान ये खुलासा होता हैं कि अभिजीत को की बार शमिता को 'पैर की जूती' कहते देखा गया है। यह सुनते ही शमिता भड़क उठती हैं और रवीना-सलमान के सामने ही कहती हैं कि अभिजीत ने उन्हें 'कुतिया' भी बोला हैं।

देखें वीडियो

शमिता की बातों को सुन पूरा घर बिचुकले पर भड़क जाता है, साथ ही अभिजीत भी अकेले ही लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। अभिजीत की बातों को सुन शमिता जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लग जाती हैं। जिसे सुन सलमान अपना आपा खो बैठते हैं और शमिता को सुनाते हुए कहते हैं,'ये क्या है…उसने आपको गाली नहीं दी, क्या उसके बुलाने से आप वो हो जाती हैं, लानत है आप पर।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15 Promo- Devoleena और Shamita Shetty के झगड़े ने उजाड़ दी BB House की शांति, देखें वायरल वीडियो

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=wfVnIPTgAHA&t=5s
https://www.youtube.com/watch?v=JukIqcBLG4s&t=53s

Share this story

Around The Web

अभी अभी