Bigg Boss 15 Promo: इस Weekend Ka Vaar Mithun Chakraborty मचाने आ रहे हैं टाइगर संग धमाल

नई दिल्लीः 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) की गिरती टीआरपी को देख मेकर्स शो में कुछ ना कुछ अलग करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच इस लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और मीका सिंह (Mika Singh) नजर आएंगे। यूं तो ये दोनों सितारे कलर्स पर आने वाले शो 'हुनरबाज' का प्रमोशन करने पहुंचेंगे, लेकिन मीका को देख राखी सावंत की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी।
जी हां, अभी हाल ही में मेकर ने शो नया प्रोमो सिलिज किया है। जिसमें मिथुन दा और मीका सिंह शो 'हुनरबाज' का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। इस टैलेंट बेस्ड शो में मिथुन दा जज की भूमिका निभाएंगे। वहीं, सेट पर पहुंच मीका सिंह भी सलमान खान संग मिलकर मिथुन चक्रवर्ती को ट्रिब्यूट देते देखे जाएंगे।
यहां देखें Bigg Boss Latest Promo
इसी के साथ शो के मेकर्स ने एक और प्रोमो जारी किया है, जिसमें घरवालों को नया टास्क दिया गया है। इस टास्क में सभी को एक एक कर बता न हैं, कौन है किसके सहारे का मोहताज। यहां देखें प्रोमो...