Bigg Boss 15: Rakhi Sawant और पति Ritesh की खुली पोल, असली पत्नी संग शादी की तस्वीरों ने मचाया हंगामा

 
Bigg Boss 15: Rakhi Sawant और पति Ritesh की खुली पोल, असली पत्नी संग शादी की तस्वीरों ने मचाया हंगामा

नई दिल्लीः एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) जब से बिग्ग बॉस 15 (Bigg Boss) का हिस्सा बनी हैं, मैडम जमकर सुर्खियां बटोरती दिखाई दे रही हैं। वैसे राखी के लिए लाइमलाइट में रहना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि वो तो 12 महीने चर्चा में बनी रहती हैं। खासकर राखी पिछले दो साल से अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में नजर आ रही हैं।

साथ ही काफी लंबे समय तक राखी ने अपने पति की पहचान को भी छिपाकर रखा था। लेकिन जब एक्ट्रेस पिछली बार बिग बॉस के घर के अंदर थीं, तब उन्होंने अपनी जिंदगी की कई कहानियों का खुलासा किया था। राखी ने बताया था की उन्होंने एक बिजनस मैन से शादी की है, जिनका नाम रितेश है। इसी के बाद राखी ने ये भी बताया कि उनके पति पहले से ही शादीशुदा हैं, और उनके बच्चे भी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Bigg Boss 15: Rakhi Sawant और पति Ritesh की खुली पोल, असली पत्नी संग शादी की तस्वीरों ने मचाया हंगामा

इसके बात लोगों को यह लगने लगा था कि राखी सावंत ड्रामा कर रही है। उसने किसी से शादी नहीं की है। राखी का पति एक काल्पनिक चरित्र है। लेकिन कुछ ही हफ्तों पहले रितेश नाम के शख्स ने बिग बॉस 15 के घर में एंट्री कर सभी को चौंका दिया। शो से ही इस शख्स की पहचान राखी के पति रितेश के रूप में की गई।

Bigg Boss 15: Rakhi Sawant और पति Ritesh की खुली पोल, असली पत्नी संग शादी की तस्वीरों ने मचाया हंगामा

साथ ही उन्होंने ये भी साबित कर दिया था कि उनकी शादी सिर्फ पब्लिसिटी के लिए नहीं थी। रितेश की एंट्री के साथ ही राखी ने BB हाउस के अंदर 'मेरा पिया घर आया' गाने पर डांस भी किया और अपने पति का धूमधाम से स्वागत किया। इतना ही नहीं बाद में राखी ने अपने पति रितेश के झुककर पति के पैर भी छुए, जिसके बदले में उन्होंने गालों पर किस दिया।

Bigg Boss 15: Rakhi Sawant और पति Ritesh की खुली पोल, असली पत्नी संग शादी की तस्वीरों ने मचाया हंगामा

लेकिन अभी कुछ घंटे पहले ही कलर्स ने बिग्ग बॉस 15 का नया प्रोमो जारी किया है। जिसमें राखी अपने पीटीआई के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

देखें Bigg Boss 15 PROMO

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15 Promo- BB हाउस में चलेगा झाड़ू शासन, Rakhi Sawant ने घर को सुधारने की खाई कसम

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=JukIqcBLG4s&t=59s
https://www.youtube.com/watch?v=wfVnIPTgAHA&t=5s

Tags

Share this story