Bigg Boss 15: घर से बेघर होते ही बदले Rakhi Sawant के तेवर, बोलीं- मैं कोई टिशू पेपर थोड़ी...

  
Bigg Boss 15: घर से बेघर होते ही बदले Rakhi Sawant के तेवर, बोलीं- मैं कोई टिशू पेपर थोड़ी...

नई दिल्लीः कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंचकर एक बार फिर घर से बेघर हो गईं हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी तरफ से शो में जान डाल लोगों को एंटरनटेन करने की पूरी कोशिश की है। लेकिन इतनी कोशिशों के बाद भी राखी फिनाले के इतने करीब आकर एक बार फिर ट्रॉफी से दूर और फिनाले रेस से बहार हो गईं हैं।

आभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस घर से बाहर आने के बाद अपना दर्द छलकाती नजर आ रही हैं। BB हाउस से बहार आने के बाद, राखी सावंत को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुईं, मीडिया को सामने देख राखी सावंत के दर्द भरे आंसू छलकने शुरू हो गए और उन्होंने बिग बॉस 15 से बेघर होने और फिनाले तक नहीं पहुंचने पर बिग्ग बॉस से नाराजगी जताई।

यहां देखें वीडियो

आपको बता दें, ये वायरल हो रहा वीडियो वीरल भयानी द्वारा साझा किया गया है। इस क्लिप में राखी को ये कहते सुना जा सकता है कि, "मैं टिशू पेपर थोड़ी हूं"। इतना बी नहीं राखी सावंत को ये भी कहते सुना जा सकता है कि "आप मुझे जब भी बुलाएंगे तो टिशू पेपर की तरह इस्तेमाल कर के फेंक देंगे। मैं कोई टिशू पेपर थोडी हूं। जबतक संतरे में जूस था तबतक इस्तेमाल करो बाद में संतरे के छिलके की तरह फेंक दो।"

राखी के बहार आने से उन्हें और ुहके चाहने वालों को एक बढ़ा झटका लगा है। राखी शो में अपना सौ परसेंट कोशिश थी। लेकिन, दर्शकों के वोटों की कमी के कारण राखी फिर फिनाले के इतने करीब आकर बिग्ग बॉस हाउस बेघर हो गईं हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15- Grand Finale होगा खास, Shehnaaz Gill आएगीं Sidharth Shukla को देने प्यार भरा ट्रिब्यूट

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=fQg47QFAqnQ&t=3s

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी