Bigg Boss 15: BB हाउस में एंट्री लेते ही पलटे Rakhi Sawant के पति रितेश, किया Shamita Shetty को प्रपोज

नई दिल्लीः बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में हाल ही में 4 वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और पहले ही दिन शो से जुड़ते ही घर में हंगामा मचा दिया हैं। रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति रितेश ने घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की है।

बता दें, राखी और उनके पीटीआई रितेश की एंट्री को शो के दर्शक बेहद पसंद कर रह रहे हैं। जब से राखी घर में आई हैं, शो का मनोरंजन लेवल बढ़ गया है। राखी की ही तरह उनके पति रितेश भी पुरे दरामेबाज़ है, घरवालों और दर्शकों का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
लेकिन, रितेश ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे खुद शो के होस्ट सलमान खान भी हैरान रह जाते हैं। दरहसल, शो में एंट्री करने के बाद रितेश ने राखी सावंत के सामने किसी और को ही प्रपोज कर दिया. रितेश सबके सामने एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ फ्लर्ट करते नजर आए।
बिग्ग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान रितेश को एक गुलाब का फूल देते हैं और शमिता को प्रोपोज़ करने के लिए कहते हैं। यह देख राखी भी रितेश के खूब मजे लेती हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15- पति Ritesh ने Rakhi Sawant को किया कैमरे पर KISS, ‘जीजा जी’ ने सुनाई पूरी लवस्टोरी