Big Boss 15: Rashmi Desai और Devoleena Bhattacharjee की शो में होगी धमाकेदार एंट्री, वाइल्ड कार्ड के द्वारा होगी वापसी

 
Big Boss 15: Rashmi Desai और Devoleena Bhattacharjee की शो में होगी धमाकेदार एंट्री, वाइल्ड कार्ड के द्वारा होगी वापसी

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बतौर प्रतियोगी बन कर आए थे. दोनों ने शो के दौरान लोगों का खूब मनोरंजन किया था. लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया था. लकिन एसी खभर आ रही है की ये दोनों वाइल्ड कार्ड से शो में एंट्री लेने वाले हैं. इन दिनों बिग बॉस 15 खूब सुर्ख़ियों में चल रहा है. इस शो के सदस्य लगातार दर्शकों को एंटरटेन करने का प्रयास कर रहे हैं.

मीडिया के करीबी सूत्रों ने इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बारे में जानकारी दी है. सूत्र ने कहा कि रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले अगले हफ्ते या इस सप्ताह के अंत में घर में प्रवेश करेंगे. वे सीधे घरवालों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे.

WhatsApp Group Join Now

शो के मेकर्स ने घर को दो हिस्सा बांटा

हाल हिमे एसा देखा गया की बिग बॉस के घर को दो हिस्सों में बाट दिया है. VIP और Non-VIP में बांट दिया है. दो ग्रुप में बंटने के बाद शो के मेंबर्स आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अब 'बिग बॉस' के घर में बर्तन और कपड़ों की सफाई को लेकर घमाशान शुरू हो गया है. मेकर्स ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब चर्चा में है. 

लाइफस्टाइल से जुडी ख़बरों की तजा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें

Big Boss 15: Rashmi Desai और Devoleena Bhattacharjee की शो में होगी धमाकेदार एंट्री, वाइल्ड कार्ड के द्वारा होगी वापसी
Image Credit: Rashami Desai/Instagram

इस शो के बीते एपिसोड में हमने देखा कि तेजस्वी प्रकाश दूसरे मेंबर्स पर चिल्ला रही हैं. वह खुद को VIP बता रही हैं और NON VIP सदस्यों के लिए बनाए हुए रूल्स को फॉलो करने के लिए कह रही हैं. हालांकि, तेजस्वी की बात कोई सुन नहीं रहा है. इस बीच जय भानुशाली (Jay Bhanushali) कहते हैं कि उन्हें तेजस्वी (Tejasswi Prakash) की टोन पसंद नहीं आई. वहीं, प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन ने बर्तन-कपड़े धोने से इनकार कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 15: किचन ड्यूटी को लेकर Tejasswi Prakash और Nishant Bhat के बीच हुई अन-बन!

यह भी देखें: Big Boss 15: जानिए सलमान खान के इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं कंटेस्टेंट

https://youtu.be/wfVnIPTgAHA

Tags

Share this story