Bigg Boss 15 Ticket To Finale: BB जंगल में हुआ जबस्दस्त दंगल, गुस्से में आई Shamita Shetty ने Rakhi Sawant को मारा जोरदार...

नई दिल्लीः जल्द बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, लगभग एक महीने बाद बिग्ग बॉस के 15वें सीजन को उसका विनर मिलने वाला है। साथ ही जैसे जैसे शो फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे घर में घमासान भी बढ़ता जा रहा है।
आपको बता दें, शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का छोटा सा स्पोइलर देते हुए BB हाउस में होने वाली जबरदस्त झकड़ा दिखाया है। बता दें, लेटेस्ट प्रोमो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है।

वैसे भी जब से 'टिकट टू फिनाले' की रेस शुरू हुई है, बिड़द बॉस का जंगल दंगल में तब्दील हो गया है। जहां लड़ाईयां और घरवालों के आपसमे जबरदस्त झगड़े रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। घर में चल रहे टास्क में तेजस्वी, अभिजीत बिचुकले, करण, रश्मि देसाई के पास सीजन की दूसरी फाइनलिस्ट बनने का मौका है।
टिकट तो फिनाले के इस टास्क के अनुसार अगर घर के नॉमिनेटेड सदस्य प्रतीक, निशांत, शमिता, उमर और देवोलीना इस खेल को खेलेंगे और विजेता को 'टिकट टू फिनाले' जीतने की दौड़ से एक 'दावेदार' को बाहर करने का मौका मिल जाएगा। साथ ही बता दें, इस टास्क की संचालक राखी हैं।साथ ही बता दें, 'दावेदार' प्रतियोगियों का भाग्य अब नॉमिनेटेड सदस्यों के हाथ में है।

प्रोमो से पता चलता है की राखी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट देवोलीना को विजेता घोषित कर देती हैं, जिसके बाद शमिता का पारा हाई हो जाता है और वो राखी से भीड़ पड़ती हैं।
यहां देखें Bigg Boss 15 Latest Promo
टिकट तो फाइनल टास्क के दौरान राखी और शमिता के बीच इसी बात को लेकर लड़ाई छिड़ जाती है। क्योकि राखी देवोलीना को टास्क की विनर बनाती है जिससे शमिता नाराज हो जाती है और उनका गुसा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। साथ ही इस प्रोमो में दोनों के बीच जबरदस्त हाथा पाई हो जाती है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15- Rakhi Sawant और पति Ritesh की खुली पोल, असली पत्नी संग शादी की तस्वीरों ने मचाया हंगामा