Bigg Boss 15 के 'जंगल' से खत्म हुआ VIP Vs Non-VIP का 'दंगल', सभी को पीछे छोड़ ये हसीना बनी पहली फाइनलिस्ट
नई दिल्लीः भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) अपने 15वां सीजन एक दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है। आखिरकार अब समय आ गया है बिग्ग बॉस के इस 15 वें सीजन को उसका पहला फाइनलिस्ट मिलने का।
आपको बता दें, कुछ दिनों पहले 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) की TRP नीचे गिर रही थी, जिसको मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने चार लोगों की निकाला और पांच नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स लेकर आएं। इसी बीच, अब शो के फाइनलिस्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जी हां आपको बता दें, बब 15 के सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ एक खूबसूरत अदाकारा Bigg Boss 15 की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं।
जी हां, यह खबर हमें बिग्ग बॉस 15 के एक खबरी 'द खबरी' से मिली हैं। जिसके मुताबिक, बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) शो की पहली फाइलिस्ट बन गई हैं।
साथ ही बता दें ,'द खबरी' ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है,'राखी सावंत 'बिग बॉस 15' की पहली फाइनलिस्ट बनी हैं…उनके पास अब सभी पावर मौजूद हैं। साथ ही अब VIP और Non-VIP का गेम खत्म हो गया है।
मतलब, राखी के फाइनलिस्ट बनने के बाद शो में VIP और Non-VIP का दंगल बिग्ग बॉस 15 के जंगल से खत्म हो गया है। अब सभी कंटेस्टेंट्स एक ही पड़ाव पर हैं। आपको बता दें, राखी की ने शो में एंटर करते ही बिग्ग बॉस 15 का एंटरटेनमेंट लेवल काफी ज्यादा बढ़ा दिया हैं। साथ ही लोग भी राखी को देखना बेहद पसंद क्र रहे हैं।