Bigg Boss 15: बीते सीजन के Winners बनाएंगे Finale को Grand, Shehnaaz Gill करेंगी Sidharth Shukla की यादों को रोशन

  
Bigg Boss 15: बीते सीजन के Winners बनाएंगे Finale को Grand, Shehnaaz Gill करेंगी Sidharth Shukla की यादों को रोशन

नई दिल्लीः अब बिग्ग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) को कुछ ही घंटे बचे हैं। बिग्ग बॉस के इस 15 सीजन का ग्रैंड फिनाले 29- 30 जनवरी को है। इस ग्रैंड फिनाले में कई सितारे समेत पिछले सीजन के कंटेस्टेंट भी शामिल होंगे, और सीजन के फिनाले को और ग्रैंड बनाएंगे। आपको बता दें, हाल ही में वोट की कमी के कारण एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सांवत (Rakhi Sawant) को घर से बेघर कर दिया गया। राखी के घर से बेघर होने के बिग्ग बॉस के 15वें सीजन को उसके टॉप 6 कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 15 Top 6) मिल गए हैं।

आपको बता दें, बिग्ग बॉस के मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए कुछ प्रोमो रिलीज करें हैं। जिसमें बिग्ग बॉस के पिछले सीजन के कुछ विनर शरीक होंगे और दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे, चलिए एक नजर डालते हैं।

Urvashi Dholakia

जी हां, टेलीविशन की कमोलिका यानी एक्ट्रेस और सीजन 6 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली उर्वशी ढोलकिया भी बिग्ग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में दर्शकों का मनोरंजन करती देखी जाएंगी।

Rubina Dilaik

टीवी की बहु और बिग्ग बॉस सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक भी शो के ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनेगीं।

Gautam Gulati

इसी के साथ सीजन 8 का खिताब जीत चुके जाने माने अभिनेता गौतम गुलाटी भी शो का हिस्सा बनेगें।

इन सभी के साथ आपको बता दें, बिग्ग बॉस के इस ग्रैंड फिनाले को और ग्रैंड बनाएंगी शहनाज़ गिल, एक्ट्रेस एक बार फिर सिडनाज़ की यादों को ताज़ा करती नजर आएंगी और अपने इस स्पेशल ट्रिब्यूट से दिव्यंग एक्ट्रेस सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देंगी।

यहां देखें Promo

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15- घर से बेघर होते ही बदले Rakhi Sawant के तेवर, बोलीं- मैं कोई टिशू पेपर थोड़ी…

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=9YDfC6nsINI

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी