Bigg Boss 16: सलमान खान का शालीन भनोट पर फूटा गुस्सा, वार्निंग देते हुए कही यह बात
Bigg Boss 16: बिग बॉस (Bigg Boss) इस समय फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है और फैंस इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं. खासकर वीकेंड का वार देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं इसकी वजह है सलमान खान. वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स को काफी अप्रिशिएट करते हैं और वही जो लोग घर में गड़बड़ कर रहे हैं उनकी क्लास भी लगाते हैं. इस बार सलमान खान के गुस्से का शिकार बने शालीन भनोट. चलिए आपको भी बताते हैं कि सलमान खान को शालीन पर क्यों गुस्सा आया.
शालीन पर भड़के सलमान खान
इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan), शालीन की क्लास लगाते हुए दिखाई दिए. कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीकेंड का वार का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया गया जिसमें सलमान खान कहते नज़र आए की आप खुद को ज्यादा समझदार समझ रहे हो मुझे लगता है कि यह बहुत शर्म की बात है. उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे पूछता हूं कि आप कहां तक पढ़े हो इस शो के लिए आपके दिल में कोई इज्जत है या नहीं. आप कोई भी आई थी नहीं हो मुझे शर्ट निकालने पर मजबूर मत करो. शालीन इस पर सफाई देने ही वाले होते हैं लेकिन सलमान उन्हें कुछ बोलने नहीं देते इस से साफ पता चलता है कि सलमान हमसे कितना नाराज हैं.
क्यों आया सुम्बुल के पिता को गुस्सा?
शुक्रवार के एपिसोड में दिखाया गया कि संभल के पिता शालीन भनोट पर गुस्सा करते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि शादी में उनकी बेटी का मजाक बनाकर रख दिया है. हालांकि सुन बोल अभी 18 साल की है शालिनी उन्हें अपनी बेटी या बहन समझकर समझा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. संभल के पिता ने टीना दत्ता पर भी निशाना साधा.
हर कोई गेम में आगे बढ़ने के लिए अपना दिमाग चला रहा है और इसी में शालीन भनोट अपना शातिर दिमाग यूज कर रहे हैं अब देखना यह है कि सलमान खान और संबल के पिता की बातों का शालीन पर कितना असर पड़ता है. सो मैं अभी आगे कई लोगों के बीच तकरार होगी जिसकी अपडेट आप शो को देखने पर ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Big Boss 15: Salman Khan ने Ritesh को लगाई फटकार, Rakhi Sawant का किया सपोर्ट