Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा बवाल, 'अर्चना गौतम' के साथ इस कंटेस्टेंट ने की धक्का-मुक्की

 
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा बवाल, 'अर्चना गौतम' के साथ इस कंटेस्टेंट ने की धक्का-मुक्की

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है अब हर कोई गेम में बने रहने के लिए एक दूसरे को तगड़ा कंपटीशन दे रहे हैं. हर किसी को गेम में आगे बढ़ना है और इसी कारण अब कंटेस्टेंट्स की दोस्ती दुश्मनी में भी बदल रही है. कैप्टेंसी के लिए होने वाले टास्क में कंटेस्टेंट एक दूसरे के संग एग्रेसिव होते दिखाई दे रहे हैं. कैप्टन की रेस में हर कोई आगे रहना चाहता है और इसी के कारण कंटेस्टेंट्स के बीच दगड़ा कंपटीशन हो रहा है.

कैप्टेंसी को लेकर मचा बवाल

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और कंटेस्टेंट्स के बीच जंग छिड़ चुकी है. इस बार कैप्टन बनने की रेस में शिव ठाकरे और गौतम विग आमने सामने खड़े हैं. इस टास्क में दोनों को अपने सर पर एक टब रखना पड़ेगा. सभी घरवाले एक-एक करके टब में कोई भारी चीज़ डालेंगे. जिसे भी वह कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं उस के टब में ज्यादा वजन डाला जाएगा. इस टास्क में कुछ लोग शिव को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं गौतम के फ्रेंड्स उन्हें कैप्टन बनाना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

अर्चना गौतम के साथ हुई धक्का-मुक्की

ताश के बीच शालीन, शिव के टब में वजन बढ़ाने के लिए कपड़ों से भरा सूटकेस डालने जा रहे होते हैं वही अर्चना गौतम (Archana Gautam) उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं क्योंकि अर्चना शिव को सपोर्ट कर रहे हैं. जैसे ही अर्चना शालीन को रोकने की कोशिश करती हैं तो वह गुस्से से उन्हें धक्का दे देते हैं. अर्चना गिर जाती है और उन्हें चोट लगती है. अर्चना बिग बॉस से कहती है कि शालीन ने उन्हें धक्का दिया और उन्हें इस शो से बाहर निकाला जाए.

साजिद खान ने अर्चना को किया सपोर्ट

जब शालीन अर्चना को धक्का देते हैं तो साजिद अर्चना के सपोर्ट में आ जाते हैं और अपना माइक उतार कर फेंक देते हैं. साजिद बिग बॉस से शालीन के खिलाफ एक्शन लेने की बात करते हैं. शालिनी अमान्य को बिल्कुल भी तैयार नहीं होते कि उन्होंने अर्चना को धक्का दिया है लेकिन अर्चना लगातार शालीन को शो से बाहर निकालने के लिए कहती हैं. अब देखना यह होगा कि बिग बॉस इस पर क्या एक्शन लेते हैं.

ये भी पढ़ें: Big Boss 15: Salman Khan ने Ritesh को लगाई फटकार, Rakhi Sawant का किया सपोर्ट

Tags

Share this story