Bigg Boss 17: सासू मां की बात पर भड़की अंकिता लोखंडे, मां की गोद में लगी फूट-फूटकर रोने
Bigg Boss 17: बिग बॉस रियलिटी शो के फैमिली वीक में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां शो में आई थी। अपनी मां से मिलकर अंकिता काफी इमोशनल हो गई थी। लेकिन, अपनी सासू मां की एक बात सुनकर वह काफी भड़क जाती है। अंकिता और विक्की की मां का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद विक्की की मां काफी ट्रॉल हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अंकिता की मां की जमकर तारीफ हो रही है। अंकिता और विक्की की मां ने बाहर आकर इंटरव्यू दिया है जो अब खूब वायरल हो रहा है।
सास की बात सुनकर भड़क जाती है अंकिता
विक्की जैन की मां अंकिता लोखंडे से थैरेपी रूम में मिलती है, जहां वे अपनी बहू से कहती है, जिस दिन तुमने मेरे बेटे को लात मारी थी तब पापा ने तुरंत तुम्हारी मम्मी को कॉल किया और पूछा तुम भी अपने पति को ऐसे लात मारती थी? अंकिता यह सुनकर भड़क जाती है और कहती है मम्मी को फोन करने की जरूरत नहीं थी। मेरी मां अकेली रहती है और मेरे पापा की डेथ हुई है मम्मा। प्लीज आप मेरे मम्मी-पापा को कुछ मत बोलो।
अंकिता की मां ने दी सलाह
अंकिता और विक्की का रिश्ता शो में बुरे दौर से गुजर रहा है, जिस बीच अंकिता अपनी मां से अपने पति विक्की के बारे में बात करते हुए फूट-फूटकर रो रही है। अंकिता रोते हुए कहती है - मेरी ऐसी क्या गलती है जो घर के अंदर ही लोग मेरे लिए इतने सवाल उठा रहे है। विक्की ने भी मुझे बहुत चीजें बोली है ये बोलकर वह रोने लगती है। जिसके बाद उनकी मां उन्हें गले से लगाती है और सलाह देते हुए कहती है कि तू अभी ना उसको छोड़ दे। अंकिता की मां दोनों से बोली, 'तुम लोग जैसे हो, वैसे नहीं दिख रहे हो। क्या हो रहा है, तुम नहीं समझ रहे हो।' इस पर अंकिता पूछती है, 'क्या हम खूब लड़ रहे है?' फिर मां कहती है, 'बहुत ज्यादा हो रहा है।' साथ ही अंकिता की मां ने अपना गेम अलग-अलग खेलने की सलाह देते हुए कहा तुम दोनों एक दूसरे के दुश्मन नहीं हो। इसके बाद से ही अंकिता की मां की सभी तारीफ कर रहे है कि कैसे वह किसी के लिए नेगेटिव नहीं बोल रही है और हर बात को आराम से सुलझाती है।
विक्की की मां ने किया बड़ा खुलासा
हाल ही में घर से बाहर आकर विक्की जैन की मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि अंकिता और विकी को देखकर परिवार वाले खुश नहीं है। हमें पूछते रहते है कि क्या चल रहा है। अंकिता ऐसे कभी चप्पल मार रही है, कभी बेलन मार रही है। अब अंकिता कहती है कि हम मस्ती-मजाक में ऐसा करते है। लेकिन ये सभी नहीं समझते न हमारे यहां तो ऐसा मजाक नहीं होता है तो लोग कहेंगे ही। अंकिता कहती है कि विक्की मुझे समय नहीं देता, दूसरों से बात करता है। लेकिन तुम खुद भी तो देखों न कि खुद क्या कर रहे हो, तुम भी तो दूसरों से बात करती हो। इसी बीच विक्की की मां ने एक बड़ा खुलासा किया जिसे देखकर सभी फैंस हैरान है। उन्होंने बताया कि हम तो पहले से ही इस शादी के खिलाफ थे। अब विक्की ने शादी की है वो ही संभाले। हम लोगों का कुछ लेना देना नहीं है, इतना सब देख रहे है लेकिन कुछ नहीं बोले अंकिता को। बाहर आने के बाद बेटा खुद ही रिश्ता सुधारेगा क्यूंकि उसी ने बिगाड़ा है, हमें उस पर पूरा भरोसा है।