Bigg Boss 17: बिग बॉस ने दिया अंकिता लोखंडे का साथ, दूसरे दिन ही हुआ घर में बवाल

 
Bigg Boss 17: बिग बॉस ने दिया अंकिता लोखंडे का साथ, दूसरे दिन ही हुआ घर में बवाल

Bigg Boss 17: सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस के 17वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. आलम ये है कि घर में एंट्री से पहले ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. अंदर जाने के बाद भी पहले दिन से ही घर में उथल-पुथल शुरू हो गई है. इसी बीच बिग बॉस ने कुछ ऐसा ऐलान किया है जिससे घरवाले और दर्शक भी हैरान हैं, क्योंकि बिग बॉस के 17 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब होने जा रहा है। 

वीडियो में नजर आ रहा है कि लिविंग एरिया में सभी कंटेस्टेंट इकट्ठा हैं जिनसे बिग बॉस बात कर रहे हैं, तभी बिग बॉस कहते हैं, 'अंकिता, ऐश्वर्या, नील, रिंकू मेरे सामने हैं...लिस्ट लंबी है. टीवी पर ऐसे कई मशहूर चेहरे हैं, जिन्हें देखकर देर-सबेर आपके घरवाले ये आरोप लगाने वाले हैं कि ये तो अंकिता लोखंडे हैं, जाहिर सी बात है कि बिग बॉस उन्हीं पर मेहरबान होंगे। आज नहीं तो कल मुझे ये आरोप सुनने ही हैं, इसलिए खेल शुरू होने से पहले आज ही इस मसले को सुलझा लूं. अब से मैं डंके की चोट पर पक्षपाती हूं। मैं खुलकर वही करूंगा जो मेरे शो के हित में होगा और जो मेरे शो के लिए उपयोगी नहीं होंगे वे मेरे लिए बेकार होंगे।' मेरा पक्षपात का खेल यहीं से शुरू होता है। 

WhatsApp Group Join Now

बिग बॉस के प्रतियोगियों की बात करें तो इस बार घर में मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, टीवी स्टार ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, जिग्ना वोरा, एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, बाबू भैया, सना रईस खान, जिग्ना वोरा, सोनिया बंसल, खानजादी, तहलका भाई, अभिषेक कुमार, अरुण श्रीकांत मशेट्टी (अचानक भयानक), ईशा मालवीय नजर आ रहे हैं। फिलहाल यह घर दिल, दिमाग और दम नाम के तीन घरों में बंटा हुआ है। इन सभी प्रतियोगियों को तीन अलग-अलग घरों में बांटा गया है।

Tags

Share this story