Bigg Boss 17 में टूटेगा पहली बार ये बड़ा नियम, इन सितारों ने ली एंट्री

Bigg Boss 17: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इस शो के प्रीमियर एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान बिग बॉस के घर के अंदर हसीनाओं के साथ डांस करते नजर आए. इसके बाद एक-एक कर इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों के वीडियो भी आने शुरू हो गए हैं। कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर सभी कंटेस्टेंट्स के प्रोमो वीडियो शेयर किए हैं. पहले वीडियो में एक कपल की झलक दिख रही है. इसके बाद दो हसीनाओं के वीडियो आए हैं।
कलर्स टीवी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लगातार 'बिग बॉस 17' के नए वीडियो जारी कर रहा है। अब मेकर्स ने शो में शामिल होने वाली पहली जोड़ी का वीडियो जारी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल बिग बॉस के सेट पर रोमांटिक डांस कर रहा है. हालांकि, लाइट की वजह से कपल का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था, लेकिन फैन्स कमेंट सेक्शन में अंदाजा लगा रहे हैं कि यह कपल अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन हैं।
'बिग बॉस 17' शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। ऐसे में फैंस भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. अब धीरे-धीरे जारी हो रहे कंटेस्टेंट्स के वीडियो लोगों की उत्सुकता को और भी बढ़ा रहे हैं. ईशा मालवीय के बाद अब एक और कंटेस्टेंट का वीडियो रिलीज हुआ है. इस वीडियो को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा हैं।
फिलहाल 'बिग बॉस 17' से जारी हुए कंटेस्टेंट के प्रोमो वीडियो में एक कपल और दो हसीनाओं की एंट्री हुई है, जिसके बाद अब एक और कंटेस्टेंट का वीडियो रिलीज हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये 'उड़ारियां' फेम एक्टर अभिषेक कुमार हैं।