बिग बॉस ओटीटी 2 फेम Manisha Rani का आज पहला गाना रिलीज, Tony Kakkar के साथ खूब जमी जोड़ी

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली मनीषा रानी छाई हुई हैं। जी हाँ आपको बता दें कि अब निशान आने का पहला गाना आ गया है जो कि टोनी कक्कड़ के साथ है 
  
बिग बॉस ओटीटी 2 फेम Manisha Rani का आज पहला गाना रिलीज, Tony Kakkar के साथ खूब जमी जोड़ी 

Manisha Rani First Song: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली मनीषा रानी छाई हुई हैं। जी हाँ आपको बता दें कि अब निशान आने का पहला गाना आ गया है जो कि टोनी कक्कड़ के साथ है आपको बता दें कि टोनी तक कर और मनीष अधिक आने का गाना जमुना पार आज रिलीज़ हो गया है, इस वीडियो में टॉनिक पकड़ के साथ मनीष कराने की जोड़ी फैंस को काफ़ी ज़्यादा पसंद आ रही है दोनों की केमिस्ट्री देखकर फ़ैन्स भी ख़ूब रिएक्शन दे रही है, इसके साथ ही आपको बता दें कि मनीषा रानी अपने चुलबुले अंदाज़ और एकदम साफ़ बोलने को लेकर बिग बॉस के घर में काफ़ी ज़्यादा पसंद की गई थी। इस शो के अंदर ही धोनी कक्कड़ ने अलाउंस किया था, कि वह मनीषा के साथ एक वीडियो बनाएंगे और आखिरकार टॉनिक अकड़ और मनीषा रानी का गाना रिलीज़ हो गया है कुछ दिन पहले सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ मनीष रानी ने अपने आपको म्यूज़िक वीडियो दिखाए थे और उनके लुक भी शेयर किए थे। 

आपको बता दें कि इस गाने को आज ही रिलीस किया गया है और इस गाने के बोल की बात करें, तो इसमें मनीषा रानी अपने सरकार यानी कि टोनी कक्कड़ को बुलावा देती नज़र आ रही है, इस वीडियो में बनी चलाने की एंट्री होती है और इसमें वह एक पालकी में बैठकर नज़र आती है, इसी बीच तोड़ी कक्कड़ का कूल लुक भी फैंस को देखने को मिलता है, जो हमेशा की तरह काफ़ी ज़्यादा अच्छा लग रहा है इस गाने में फ़ीमेल की आवाज़ नेहा कक्कड़ और मेल की आवाज़ टोनी कक्कड़ ने दी है इस गाने को देख कर फैंस का उत्साह काफ़ी ज़्यादा बढ़ गया है। 

इसी के साथ आपको बता दें कि फ़ैन्स को टोनी कक्कड़ और मनीष रानी की जोड़ी काफ़ी ज़्यादा अच्छी लग रही है, वीडियो पर 1 फेन ने  कॉमेंट करते हुए लिखा मनीषा रानी के लिए तो शब्द ही नहीं हैं, वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा मनीषा रानी छोटा पैकेट बड़ा धमाका है, आपको बता दें कि टोनी कक्कड़ और मनीषा की आपस बॉण्ड देखकर कर फैंस क़यास लगा रहे हैं, कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हालाँकि मनीषा ने इन अफ़वाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि हम सिर्फ़ अच्छे दोस्त हैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं। 
 

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी