बॉलीवुड की वो हसीनाएं जो हार बैठी तलाकशुदा मर्दों पर दिल

 
बॉलीवुड की वो हसीनाएं जो हार बैठी तलाकशुदा मर्दों पर दिल

बॉलीवुड में रिश्ते बनना औऱ बिगड़ना आम बात सी है. कई सितारों का प्यार तो परवान चढ़ता है लेकिन वह मुकाम तक नहीं पहुंच पाता जिस वजह से वक्त के साथ रिश्तों की डोर को तोड़ना बेहतर होता है. लेकिन कई ऐसे भी स्टार्स हैं जिनकी पहली शादी मुक्कमल तो नहीं हुई.

लेकिन दूसरी शादी कर वह आज एक हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. जी हां आज हम बॉलीवुड की उन खुबसूरत अप्सराओं के बारें में बात करेंगे जिनका दिल तलाकशुदा पुरूषों पर आया और उन्होने शादी करने का फैसला कर हर किसी को हैरत में डाल दिया.

Shilpa Shetty

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और फिटनेस बाला शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)  अपने लुक और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. बता दें कि शिल्पा ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी की हुई है. राज ने शिल्पा के लिए पहली पत्नी कविता कुंद्रा (Kavita Kundra) को तलाक दे दिया था. वहीं राज और शिल्पा को एक बेटा और बेटी भी है. हालांकि राज कुंद्रा की पूर्व पत्नी ने खुलेआम शिल्पा को तलाक के पीछे का कारण बताया था.

WhatsApp Group Join Now

Kareena Kapoor

बॉलीवुड की 'बेबो' यानी करीना कपूर (Kareena Kapoor)  अक्सर अपने फैशन सेंस और लुक के लिए लाइमलाइट में बनी रहती हैं. करीना का अफेयर वैसे तो बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर से भी रहा लेकिन शादी करने का फैसला उन्होने शादीशुदा व्यक्ति यानि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को चुना. वैसे सैफ की पहली पत्नी का नाम अमृता सिंह (Amrita Singh) है. हालांकि अमृता से तलाक के बाद सैफ का दिल करीना पर आया. हालांकि, अमृता ने कभी भी खुलकर करीना के खिलाफ नहीं बोला.

Raveena Tandon

अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने 90 के दशक अपनी खुबसूरती से लाखों लोगों को दिवाना बनाया. लेकिन उऩका दिल एक शादीशुदा मर्द पर आया. रवीना ने पहले से ही शादीशुदा अनिल थडानी (Anil Thadani) से शादी की. अनिल थडानी की पहली पत्नी का नाम नताशा (Natasha) है. अनिल थडानी की पहली पत्नी ने भी तलाक के पीछे की वजह रवीना टंडन को ही ठहराया है.

Vidya Balan

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) ने भी तलाकशुदा सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) को अपना जीवनसाथी चुना. इतना ही नहीं UTV के मालिक सिद्धार्थ इससे पहले दो बार शादी के बंधन में बंध चुके थे. उन्होंने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त और दूसरी टीवी प्रोड्यूसर से की थी. लेकिन उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया. इसके बाद विद्या ने 14 दिसंबर, 2012 को उनसे शादी कर ली. हालांकि, आज दोनों एक दूसरे के साथ अपनी इस लाइफ में बेहद खुश हैं.

Rani Mukherjee

अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने यश चोपड़ा (Yash Chopra) के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से शादी की जो कि पहले से ही शादीशुदा थे. आदित्य चोपड़ा की यह दूसरी शादी है. आदित्य और रानी की एक बेटी है जिसका नाम अदिरा है. अदिरा का जन्म साल 2015 में हुआ था. अक्सर यह अनुमान लगाया जाता है कि रानी मुखर्जी की वजह से शादी के सात साल बाद आदित्य ने अपनी पत्नी पायल चोपड़ा (Payal Chopra) को तलाक दे दिया.

ये भी पढ़ें: क्यों छिड़ गई Kesari Lal Yadav और Pankaj Singh के बीच जंग? जानें पूरा मामला

Tags

Share this story