Fighter Trailer:देशभक्ति के जज्बे से भरा ऋतिक रोशन की फिल्म का ट्रेलर, देखें धमाकेदार फाइटर
Fighter Trailer: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म फाइटर का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर देशभक्ति, जोश और जज्बे से भरा पड़ा है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म का ट्रेलर ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ट्रेलर वीडियो शेयर कर ऋतिक ने लिखा- दिल आसमान के नाम, और जान देश के नाम । जय हिन्द! #FighterTrailer OUT NOW. #FighterOn25thJan दुनियाभर में होगी रिलीज। IMAX 3D बिग स्क्रीन पर ले मजे। बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।
कैसा है फाइटर का ट्रेलर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का ट्रेलर काफी शानदार और धमाकेदार है। ट्रेलर की शुरुआत में एयरक्रॉफ्ट उड़ता दिखता है और बैकग्राउंड में ऋतिक की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है- फाइटर वो नहीं है जो टारगेट अचीव करता है, वो है जो उन्हें ठोक देता है। इसके बाद आसमान में फायर और एयरक्रॉफ्ट को उड़ते दिखाया है। ट्रेलर में ऋतिक का डैशिंग और दीपिका का ग्लैरस के साथ कड़क अंदाज देखने मिल रहा है। वहीं, रोबदार अंदाज में अनिल कपूर सबका दिल जीतते नजर आ रहे हैं। फाइटर के ट्रेलर में टेरर अटैक, 40 जवानों की मौत और खौफनाक मंजर भी देखने मिल रहा है। ट्रेलर में एक डायलॉग- तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता..रोंगटे खड़े करने वाला है।
250 करोड़ के बजट में बनी फाइटर
ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में करन सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख भी लीड रोल में है। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। आपको बता ऋतिक-दीपिका की साथ में यह पहली फिल्म है। दीपिका ने 2023 में दो शानदार फिल्में पठान और जवान में काम किया था, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।